उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018
मॉडल पेपर
हिंदी से सम्बंधित अतिमहत्वपूर्ण 25 प्रश्न
LT GRADE TEACHER//ASSISTANT TEACHER EXAM 2018
MOCK TEST
हिन्दी
LT GRADE TEACHER MODAL PEPAR HINDI // IMPORTANT QUESTION HINDI // HINDI MODAL PEPAR // MOCK TEST HINDI
1. निम्नलिखित में से कौन प्रेमाश्रयी शाखा के कवि नहीं है !
a) जायसी
b) सूरदास
c) मंझन
d) कुतबन
2. इनमें से किस कवि को बाल-वर्णन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मन जाता है –
a) केशवदास
b) सूरदास
c) तुलसीदास
d) बिहारी
3. निम्नलिखित में रामभक्ति शाखा के कवि कौन नहीं है !
a) तुलसीदास
b) चतुर्भुजदास
c) अग्रदास
d) नाभादास
4. इन कवियों में से वल्लभाचार्य शिष्य कौन है !
a) भूषण
b) भिखारीदास
c) रघुराज सिंह
d) कृष्णदास
5. निम्नलिखित कवियों में स्वामी रामानंद के शिष्य कौन थे !
a) नानक
b) मलूकदास
c) कबीर
d) रैदास
6. इनमें से कौन-सी रचना द्विवेदी युग में लिखी गयी है !
a) कामायनी
b) तारसप्तक
c) प्रियप्रवास
d) ग्राम्या
7. छायावादयुगीन कवि है !
a) जयशंकर प्रसाद
b) जगन्नाथदास ‘ रत्नाकर’
c) रामधारीसिंह ‘दिनकर’
d) कबीरदास
8. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना छायावादी युग में लिखी गयी है –
a) प्रेम-मधुरी
b) उद्धव-शतक
c) चित्राकार
d) सूरसारावली
9. ‘तारसप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है –
a) सन 1954 ई०
b) सन 1943 ई०
c) सन 1938 ई०
d) सन 1936 ई०
10. प्रयोगवादी कवि है
a) भूषण
b) सुमित्रानंदन
c) बिहारी
d) अज्ञेय
11. नयी कविता’ काव्य संकलन के सम्पादक थे –
a) रामेश्वर शुक्ल और डॉ० रामविलास शर्मा
b) डॉ० जगदीश गुप्त और रामस्वरूप चतुर्वेदी
c) बालकृष्ण शर्मा और रामधारीसिंह ‘दिनकर
d) अज्ञेय और शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
12. प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना कब हुई –
a) सन 1943 ई० में
b) सन 1946 ई० में
c) सन 1935 ई० में
d) सन 1930 ई० में
13. छायावादी कवि है –
a) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘
b) भूषण
c) बिहारी
d) रामधारीसिंह ‘दिनकर ‘
14. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना भारतेंदु युग में लिखी गयी है !
a) प्रेममाधुरी
b) कामायनी
c) निरुपमा
d) युगवाणी
15. इनमे से छायावादोत्तर कवि कौन है –
a) हरिऔध
b) मैथिलीशरण गुप्त
c) महादेवी वर्मा
d) अज्ञेय
16. विनय पत्रिका के रचयिता है !
a) सूरदास
b) कबीरदास
c) तुलसीदास
d) जायसी
17. निम्नलिखित में छायावादयुगीन कवि नहीं है !
a) जयशंकर प्रसाद
b) सुमित्रानंदन पन्त
c) मैथिलीशरण गुप्त
d) महादेवी वर्मा
18. पृथ्वीराज रासो के रचनाकार हैं !
a) मालिक मोहम्मद जायसी
b) मंझन
c) कुतबन
d) चंदबरदायी
19. हिन्दी साहित्य में आधुनिकता का प्रवर्तक साहित्यकार किसे माना जाता है !
a) भूषण
b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
c) मतिराम
d) गंगकवि
20. कृष्ण काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि हैं –
a) मीरा
b) रसखान
c) परमानन्ददास
d) सूरदास
21. रितिसिद्धि काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि हैं !
a) घनानंद
b) बिहारी
c) बोधा
d) आलम
22. जायसी का पद्मावत किस भाषा में लिखा गया हैं !
a) ब्रजभाषा
b) अवधी
c) बोध
d) आलम
23. आदि काल का अन्य नाम है –
a) स्वर्णयुग
b) सिद्ध-सामन्तकाल
c) वीर गाथा काल
d) भक्तिकाल
24. रामधारी सिंह दिनकर किस काव्यधारा के कवि हैं !
a) छायावाद
b) प्रगतिवाद
c) नयी कविता
d) राष्ट्रीय काव्यधारा
25. निम्नलिखित में से कौन कवि राष्ट्रीय काव्यधारा का नहीं हैं !
a) रामधारी सिंह दिनकर
b) मैथिलीशरण गुप्त
c) जयशंकर प्रसाद
d) अज्ञेय
उत्तरमाला – |
1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (c) 6. (c) |
7. (a) 8. (b) 9. (b) 10. (d) 11. (b) 12. (c) |
13. (a) 14. (a) 15. (d) 16. (c) 17. (c) 18. (d) |
19. (b) 20. (d) 21. (b) 22. (b) 23. (c) 24. (b) 25. (c) |
TO DOWNLOAD OF ABOVE MOCK TEST PDF: CLICK HERE