March 2023 Complete Current Affair Jist Note
March Top 130 Current Affair- Study with Gyan Prakash
1). हाल ही में किसनें 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरूष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है- लियोनेल मेसी ((पेरिस सेन्ट जर्मन की टीम से खेलते हैं)
फीमेल कटेगरी में यह खिताब किसनें जीता है- एलेक्सिया पुटेल्स (स्पेन)
2). पूर्वोत्तर के पहले संपीडित बोयगैस संयंत्र (Compressed biogas plant) का उद्घाटन कहां पर किया गया है- असम
3). हाल ही में कांग्रेस के द्वारा 85वें महाअधिवेशन का आयोजन कहां पर किया गया है -रायपुर (26 से 26 फरवरी में)
4). मुलेठी की खेती का आयोजन करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है -हिमांचल प्रदेश
5). NASA के विज्ञान प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -निकोला फाक्स
6). हाल ही में ए एम अहमदी का निधन हो गया है,
-भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए एम अहमदी का 91 वर्ष की अवस्था में निधन, वे 1994 से 1997 तक भारत के चीफ जस्टिस रहे हैं
7). एशिया की सबसे लम्बी साईकल रेस कहां आयोजित हुई है -श्रीनगर
8). हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया –3 मार्च , थीम 2023-पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियो को फिर से लागू करना
9). एशियाई शतरंज महासंघ नें किसे प्लेयर आफ द ईयर से सम्मानित किया है – डी गुकेश
10). हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू नें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन कहां पर किया है-भोपाल
11). नागालैंड की पहली महिला विधायक कौन बनी है
-हेकानी जखालू (राष्ट्रवादी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
12). भारत नें दुनियां का पहला बांस बैरियर (बहुबल्ली) कहां स्थापित किया है -विदर्भ , महाराष्ट्र
13). 2022 में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बिलियात्सकी को 10 साल की सजा सुनाई गयी है वे किस देश के हैं -रूस
14). हाल ही में भारतीय पुरूष हाकी टीम के कोच कौन बनें है -क्रैग फुल्टन (साउथ अफ्रीका), जो कि ग्राहम रीड की जगह लेंगे.
15).भारतीय महिला हाकी टीम के कोच- जेनेकी शोपमेन (नीदरलैंड)
16).मध्य प्रदेश का 53वां जिला कौन सा बनेगा -मऊगंज
17). हाल ही में ASI नें ओडिशा के जाजपुर जिले में खोंडालाईट खनन स्थल में 13 सौ वर्ष पुरानें बौद्ध स्तूप की खोज की है.
18). हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पर शंघाई सहयोग संगठन SCO नें पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का आयोजन कहां पर किया है
-गोवाहाटी (असम) उद्घाटन- आयूष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल
19). हालही में आन्ध्र प्रदेश में कौन सी शताब्दी के मंदिर की खोज हुई है -13वीं शताब्दी, आन्ध्र प्रदेश के कड़पा शहर के पुष्पगिरी क्षेत्र में 13वीं शताब्दी के मदिंर की खोज हुई.इसे 13वी शताब्दी के कायस्थ वंश के राजाओ नें बनाया है.
20). हाल ही में एश्वर्या बाबू पर डोप टेस्ट के कारण 4 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, उनका सम्बन्ध किस खेल से है –ट्रिपल जंप ,यह बैन नाडा के द्वारा लगाया गया है.
21). भारत के नये महालेखा नियंत्रक CGA कौन बन गये हैं –एस एस दूबे- 28वें CGA, (भारती दास का स्थान लिया. -27वीं महालेखा नियंत्रक बनीं थीं)
-वर्तमान CAG- गिरीश चंद्र मूर्मू
CGA- Controller General of Accounts of India
CAG- Comptroller and Auditor General
22). हाल ही में किसे 2022 का बीबीसी इंडियन पैरा स्पोर्ट्सवूमेन आफ द ईयर का विजेता चुना गया है -भाविना पटेल
23). हाल ही में किसनें 2022 का बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमेन आफ द ईयर अवार्ड जीता है
-मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग) (लगातार दूसरी बार 2021 व 2022)
24). विश्व जूनियर कबड्डी चैम्पियन शिप 2023 किसने जीता है –भारत, उपविजेता- ईरान आयोजन- उर्निया, ईरान
25). हाल ही में किसनें 76वीं संतोष ट्राफी (फुटबाल) जीती है -कर्नाटक
26). हाल ही में जारी चुनावी लोकतंत्र सूचकांक में भारत किस स्थान पर है-108वें स्थान पर.
EDI 2023- Electoral Democracy Index 2023, जारीकर्ता- V-Dem Institute
पिछले साल भारत 100वें स्थान पर था. टाप क्रमश:- डेनमार्क,स्वीडेन, नार्वे
27). भारत के 81वे शतरंज ग्रैन्ड मास्टर कौन बने हैं -सयंतन दास (पश्चिम बंगाल)
80वें ग्रैन्ड मास्टर- विग्नेश एन आर. 79वें ग्रैन्ड मास्टर- प्रणेश एम
28). हाल ही में 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है -शिप्रा दास
29). मार्च 2023 में FRINJEX 2023 संयुक्त अभ्यास का आयोजन कहाँ पर किया गया है
-केरल
यह आयोजन भारत और फ्रांस के बीच तिरूवनन्तपुरम (केरल) में 7 और 8 मार्च को पहली बार किया गया है.
30). क्रिकेट का ईरानी ट्राफी 2023 किसनें जीता है
-शेष भारत. फाईनल मैच शेष भारत और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया .
31). हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया है
-8 मार्च. थीम 2023- DigitALL: Innovation and Technology for gender equality.
By- United Nation
32). हाल ही में कमांडर की नियुक्ति पाने वाली पहली महिला इंडियन एयरोफोर्स अधिकारी कौन बनी है -शालिजा धामी
2019 में शालिजा धामी एयरफोर्स की पहली महिला अधिकारी बनी थीं.
33). हाल ही में किसके द्वारा High Sea Treaty पर हस्ताक्षर किये गये हैं -यूनाइटेड नेशन द्वारा
34). अटुकल पौंगल उत्सव कहां मनाया गया है -केरल
35). हाल ही में Asia प्रशांत क्षेत्र का सबसे अच्छा और सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है-
-इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
36). 23वां राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया गया है
-गोवा
गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई नें 6 मार्च 2023 को कैपिटल पणजी में 23वें राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
37). नो स्मोकिंग डे कब मनाया गया है
-2023 में 8 मार्च को, हर साल मार्च माह के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है.
थीम-धूम्रपान बंद करने से आपके मष्तिष्क के स्वास्थ में सुधार होता है. Stopping smoking improves your brain health.
38). हाल ही में किसे प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है
-सर डेविड एलन चिपरफिल्ड
2022 का प्रित्जकर पुरस्कार – फ्रांसिस कैरे को मिला था, यह अवार्ड पाने वाले वे पहले अफ्रीकी थे.
39). मार्च 2023 में जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना नें किस जिले में सबसे प्रतिष्ठित व सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया है -डोडा
40). हाल ही में पाँचवाँ आसियान भारत व्यापार सम्मेलन 2023 कहां हुआ है
-क्वाललमपुर (मलेशिया की राजधानी)
41). हाल ही में किस राज्य में याओशांग उत्सव मनाया गया है -मणिपुर (एन बीरेन सिंह (सीएम), अनुसूईया उइके (गवर्नर))
42).न्यूयार्क कोर्ट में पहले भारतीय अमेरिकी जज कौन बने है -अरूण सुब्रमण्यम
43). हाल ही में विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया है
– 9 मार्च. हर साल मार्च के दूसरे गुरूवार को यह मनाया जाता है.
थीम 2023- Kidney Health for Everyone: Preparing for unexpected Supporting the Vulnerable.
44). हाल ही में BIMSTEC की 19वीं मंत्रीस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है
-थाईलैंड – 9 मार्च, भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह नें हिस्सा लिया है.
Bay of Bengal Initiative for multi sectoral Technical and economic cooperation.- 1997
HQ- Dhaka, महासचिव- तेनजिन लेक्फेल (सदस्य देश- बांग्लादेश, भूटान,इंडिया, म्यामांर, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड)
45). हालही में जारी सिटी इंडेक्स 2023 में भारत का क्या स्थान है
-पाँचवाँ स्थान
-1.यूनाइटेड स्टेट्स 2.चीन 3.जर्मनी 4.इटली 5.भारत
भारत में कुल महिला (बिलिनोयर)- 9
भारत की सावित्री जिन्दल सबसे अमीर महिला हैं.
46). हाल ही में फील्ड वर्कशाप को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बन गयी है
-गीता राणा
47). हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है -मलेशिया
48). मार्च 2023 में दिव्यकला मेले का आयोजन कहां पर किया गया है -भोपाल (12 से 21 मार्च तक)
49). हाल ही में 2022 का 32वां व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है -डा.ज्ञान चतुर्वेदी
प्रश्न- असगर वजाहत कौन हैं
50). भिखारी मुक्त शहर पहल Beggar Free city initiative कहां से शुरू की गयी है -नागपुर महाराष्ट्र
51). हाल ही में किस राज्य में बूमचू उत्सव मनाया गया है -सिक्किम
52).95वें आस्कर 2023 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है -Everything every where all at once
बेस्ट एक्टर- ब्रैन्डन फ्रैजर Brandan Fraser(द व्हेल)
बेस्ट एक्ट्रेस- मिशेल येह Michelle yeah
बेस्ट डायरेक्टर- डैनियल क्वाल Deniel kwan
बेस्ट ओरिजनिल सांग- नाटू नाटू (एस एस राजमौली की फिल्म RRR , म्युजिक डायरेक्टर- एम एम किरावनी, गायक- काल भैरव व राहुल शिप्लीकुंज नें)
53). चाईना के नये प्रधानमंत्री कौन बनें है -ली कियांग
54). फरवरी 2023 का ICC Men’s Player Of the month Award किसनें जीता है –हैरी ब्रुक (इंग्लैड के बल्लेबाज). दिसंबर 2020 में भी हैरी ब्रुक यह अवार्ड पा चुके है.
ICC Women’s Player of the month- एश्ले गार्डनर (आस्ट्रेलिया)
इससे पहले जनवरी महीने में शुभमन गिल और ग्रैस स्क्रिवेन्स को चुना गया था.
55).माउंट मेरापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है जो कि स्थित है -इंडोनेशिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी जो कि जावा द्वीप पर है. इसे माउन्टेन आफ फायर भी कहा जाता है.
56). अन्तर्राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है, जिसे पाई दिवस भी कहा जाता है
-14 मार्च. थीम 2023- Mathematics for everyone
57).सिपरी की ऩई रिपोर्ट के अनुसार 2018-2022 के बीच हथियार आयात में शीर्ष देश कौन है
-1.भारत (विश्व के कुल हथियार आयात में भारत की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत रही है.
2.सउदी अरब
3.कतर
Stockholm internatonal peace research institute – SIPRI
58).हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी नें कहां मेथेनाल से चलने वाली पहली बसो का अनावरण किया है -बंगलूरू
59).दुनियां के सबसे लम्बे रेलवे प्लेट फार्म का उद्घाटन हाल ही में कहां पर किया गया है -कर्नाटक
60). महिला विश्व मुक्केबाजी 2023 की ब्रान्ड अम्बेस्डर कौन बनी है- -एम सी मैरिकाम व फरहान अख्तर
61). बहुपक्षीय अभ्यास ला पेरोस 2023 का आयोजन हिन्द महासागर में 13-14 मार्च को आस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंडिया, अमेरिका और जापान के बीच सम्पन्न हुआ . यह एक द्विवार्षिक सैन्याभ्यास है.
पहला संस्करण- 2019 में फ्रांस के द्वारा आयोजित किया गया था.
62). वन्दे भारत का संचालन करनें वाली एशिया की पहली महिला लोको पायलट कौन बनी है
-सुरेखा यादव
63). हाल ही में किसे 2022 के लिए सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है -शिव शंकरी (तमिल लेखक, पुस्तक- सूर्यवंशम)
64). हाल ही में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है-15 मार्च
थीम- Empowring consumers through clean energy transition
65). हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है -बिहार-61.8 प्रतिशत,
दूसरा स्थान- अरूणाचल प्रदेश (65.3%)
तीसरा स्थान- राजस्थान (66.1%).
66). हाल ही में जारी IQ Air Report के अनुसार दुनियां के सबसे प्रदूषित देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है –8वें स्थान पर है.
पिछले साल भारत 5वें स्थान पर था.
सबसे प्रदूषित- चाड, दूसरा- ईराक, तीसरा- पाकिस्तान
सबसे प्रदूषित शहर- लाहौर, दूसरे- होटन चीन, तीसरे- भिवाड़ी चौथे- दिल्ली
67).हाल ही में संयुक्त अभ्यास बोल्ड कुरूक्षेत्र का आयोजन कहां पर किया गया है -राजस्थान के जोधपुर में यह आयोजन भारत और सिंगापुर में किया गया. समय- 6 से 13 मार्च तक
68). हाल ही में जियो सिनेमा नें किसे अपना ब्रान्ड अम्बेस्डर बनायाहै- सूर्य कुमार यादव
69). हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला कहां शुरू हुआ है –आहार 2023 , आयोजन- दिल्ली
70).हाल ही में अमेरिका नें किसे भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है -एरिक गार्सेटी
71). हाल ही मं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस National vaccination Day कब मनाया गया -16 मार्च
भारत सरकार नें पोलियो को खत्म करनें के लिए 16 मार्च 1995 को पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक पिलाई गयी थी.
72). अमेरिका के नेतृत्व में होने वाला सी ड्रैगन एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है. अमेरिका के गुवाम द्वीप पर 15 से 30 मार्च तक यह आयोजन किया गया है.
सी ड्रैगन के तीसरे संस्करण में पांच देश (भारत,अमेरिका, कनाडा, जापान और कोरिया गणराज्य. इसमें भारतीय नौसेना के P8I नें भाग लिया है.
73). हाल ही में वर्ल्ड स्लीप डे कब मनाया है -17 मार्च (इसे प्रतिवर्ष मार्च के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है)
पहली बार- 2008 में मनाया है.
थीम 2023- Sleep is essential for health.
74). मार्च 2023 में U-21 समूह में पाक डलडमरूमध्य को सबसे तेजी से तैरकर पार करनें वाले पहले भारतीय कौन बनें है -सम्प्न्ना रमेश शेलार
75). हाल ही में स्काईट्रैक्स द्वारा किसे भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार मिला है -IGIA Airport
चांगी हवाई अड्डा सिंगापुर पूरी दुनियां में टाप पर है. दूसरे स्थान पर हमद हवाईअड्डा दोहा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टाप 50 की लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा (36वें स्थान) है.
76). हाल ही में राजस्थान में कितनें नये जिलों के गठन की घोषणा की गयी है -19
77). हाल ही में 2023 की दुनियां के महानतम स्थानों की टाईम सूची में कितनें भारतीय स्थानों को शामिल किया गया है -2 (मयूरभंज- ओडिशा व लद्दाख)
2022 में भी इस सूची में 2 भारतीय स्थानों को शामिल किया गया था-केरल व अहमदाबाद को
78). हाल ही में 880 मीटर लम्बी बाईपास सुरंग T-5 कहां बन रही है -जम्मू कश्मीर
79). हाल ही में फुलदेई महोत्सव कहां मनाया गया है -उत्तराखंड
80). हाल ही में ATP MASTER 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी कौन बनें है -रोहन बोपन्ना
81). हाल ही में जारी वैश्विक आंतकवाद सूचकांक में कौन टाप पर रहा -अफगानिस्तान
-2023 Global Terrorism Index के अनुसार भारत को 25 सबसे बुरी तरह आतंकवाद प्रभावित देशो में रखा गया है. 2023 में जारी दसवां संस्करण. इस इंडेक्स को इंस्टीच्यूट आफ इकोनामिक एंड पीस नें जारी किया है.
भारत की रैंक- 13
आतंकवाद विरोधी दिवस- 21 मई
82). भारतीय रेलवे नें किस वर्ष तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है -2030
83). हाल ही में किस राज्य में प्राकृतिक खेती पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है -मणिपुर
गवर्नर- अनुसूईया उइके के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है
थीम- Natural forming for revitalizing environments and resilient agriculture,
84).हाल ही में किस बैंक नें यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड पेश किया है -केनरा बैंक
85). विश्व गौरैया दिवस- 20 मार्च. थीम- आई लव स्पैरो
86). हाल ही में जारी वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2023 में भारत कौन से स्थान पर है -126वें स्थान पर.(कुल देश- 137)
World Happiness Index 2023 by United Nation.
फिनलैंड लगातार छठे साल सबसे खुशहाल देश रहा है.
87). हाल ही में किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया है –बाम्बे जयश्री, कर्नाटक की प्रसिद्ध गायक व संगीतकार
संगीत अकादमी चेन्नई द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार प्रदान किया गया है.
88). हाल ही में SAFF (South Asian Football federation) Championship 2023 का आयोजन कहां होगा- बंगलुरू
21 जून से 3 जुलाई तक भारत चौथी बार इस टुर्नामेंट की निगरानीं करेगा.
89). हाल ही में विश्व स्वास्थ संगठन नें Partnership for healthy cities award 2023 से किस भारतीय शहर को सम्मानित किया है -बंगुलूरू
WHO नें हाल ही में हेल्दी सिटीज शिखर सम्मेलन का आयोजन लंदन में किया है, यहां विश्व के 5 शहरो को पार्टनरशिप फार हेल्दी सिटीज से सम्मानित किया है. इन 5 शहरो को यह पुरस्कार No Smoking Zone घोषित करनें के लिए मिला है.
ये शहर हैं- एथेन्स, मैक्सिको सिटी, वैंकूअर, बंगलूरू, और मांटेविडो है
90). हालही में अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया गया है-21 मार्च. थीम- वन और स्वास्थ
91). हाल ही में विश्व डाऊन सिन्ड्रोम दिवस कब मनाया गया है -21 मार्च
थीम- हमारे साथ, हमारे लिए नहीं
92). अभी हाल ही में हाकी इंडिया नें पुरूष वर्ग का प्लेयर आफ द ईयर पुरस्कार किसे प्रदान किया है
उत्तर- हार्दिक सिंह (बेस्ट मेल प्लेयर), सविता पुनिया- बेस्ट फिमेल प्लेयर चुनी गयी है.
93). हाल ही में ISSF World Cup Shooting Championship का आयोजन कहां पर किया गया है- भोपाल
94). मार्च 2023 में स्विस ओपन बैडमिन्टन टुर्नामेन्ट 2023 कहां खेला गया है -बेसेल
रिविजन- इंडिया ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2023 में पुऱूषो का खिताब जीता- पुरुष सिंगल्स का खिताब थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने जीता, जबकि महिला सिंगल्स का टाइटल दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने अपने नाम किया।
पैरा बैडमिन्टन प्लेयर आफ द ईयर 2022– मनीषा रामदास (तमिलनाडु)
एशियाई जूनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप (आयोजन- थाईलैंड) में पदक जीतने वाली पहली भारतीय- उन्नति हुडा (अन्डर 17 पहली भारतीय शटलर)
95).मिसेज इंडिया 2023 कौन बनी है
– ज्योति अरोड़ा (टैरो कार्ड रीडर व ज्योतिषी)
96). हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया है
-22 मार्च थीम- Accelerating the Change to solve the water and sanitation crisis.
97). मार्च 2023 में भारत महोत्सव 2023 का आयोजन कहां पर किया गया है -कुवैत (उद्घाटन- संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी)
98). हाल ही में पंडित दीन दयाल उपाध्याय दयालु योजना कहां पर शुरू की गयी है -हरियाणा में
99). हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति को विशिष्ट सेवा के लिए आर्डर आफ आस्ट्रेलिया में शामिल किया गया है -रतन टाटा
100). मार्च 2023 में गणित का एबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है -लुईस कैफेरेली (अर्जेन्टिना अमेरिकी)
एबेल पुरस्कार नार्वे के राजा के द्वारा हर साल एक या एक से अधिक गणितज्ञो को दिया जाता है, पहली बार यह 2003 में दिया गया था, यह समारोह ओस्लो विवि में आयोजित होता है.
101). हाल ही में कहां रिजर्व बैंक का डेटा सेन्टर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किय गया है -भुवनेश्वर में
102).घोड़े जात्रा नामक त्योहार कहां पर मनाया गया है
-नेपाल (21 मार्च) के ललितपुर में
103). हाल ही में किस गेंदबाज ने वूमेन प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक ली है -इजी वौंग (मुम्बई इंडियन)
WPL का टाईटल स्पांसर- टाटा ग्रुप
104). हाल ही में संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया गया है -न्युयार्क
22-24 मार्च तक. 50 सालो में पानी पर पहला सम्मेलन है जिसका आयोजन तजाकिस्तान और नीदरलैंड कर रहे हैं.
105).पहला वैश्विक पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जायेगा
-दिल्ली में
106). हाल ही में किस देश नें एशियाई खो खो चैंपियनशिप के पुरूष और महिला दोनो खिताब जीते है -भारत
चौथा एशियाई खो खो चैम्पियनशिप का आयोजन असम में किया गया है. जिसमें महिला और पुरूष वर्ग में भारत नें नेपाल को हराकर खिताब हासिल किया है.
107). वर्ल्ड टीबी डे (विश्व क्षय रोग दिवस) कब मनाया गया है -24 मार्च
थीम- Yes, We can end TB
108). मार्च 2023 में भारत और किस देश के बीच कोंकण 2023 अभ्यास का आयोजन अरब सागर में किया गया है
-यूके की रायल नेवी
109). D & P सलाहकार की रिपोर्ट के अनुसार भारत की पहली यूनिकार्न कंपनीं कौन थी -IPL
110). केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल नें कहां पर भारत का पहला मेगा टेक्सटाईल्स पार्क लांच किया है
-तमिलनाडु
111). विश्व बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसनें जीता है
-नीतू घंघस (45 से 48 भार वर्ग)
112). हाल ही में पीएम मोदी नें कहां पर वन वर्ल्ड टीबी समिट को सम्बोधित किया है
-वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेन्टर में 24 मार्च को
113). हाल ही में तमिलनाडु में किस जिले में उसका 18वां वन्यजीव अभ्यारण्य खोला गया है
-इरोड. तमिलनाडु सरकार नें तंथै पेरियार वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का 18वां वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित किया है.
114). चीन की मदद से अपना पहला पनडुब्बी बेस शुरू करने वाला भारत का पड़ोसी देश
-बांग्लादेश
(इस सबमरीन बेस का नाम है- BNS Shekh Haseena, लागत-1.21 बिलियन डालर)
115). हाल ही में पहली महिला प्रीमियर लीग WPL चैम्पियनशिप को किसनें जीता है –मुम्बई इंडियन्स नें
उप विजेता- दिल्ली कैपिटल
Final Match कहां हुआ- नवी मुम्बई के ब्रेबार्न स्टेडियम में खेला गया.
Purple Cap- हेले मैथ्यूज- मुम्बई इंडियन्स (सबसे ज्यादा विकेट)
Orange Cap- मेगे लेनिंग-दिल्ली कैपिटल्स (सबसे ज्यादा रन)
116). 2023 का वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार किसनें जीता है-आलिया मीर (समाजशास्त्री, वन्यजीव संरक्षण पर काम करने वाली जम्मू कश्मीर पहली महिला हैं -आलिया मीर).
117). हाल ही में पर्यावरण मंत्री नें कहां पर अरावली ग्रीन वाल परियोजना को शुरू किया है -गुरूग्राम (पर्यावरण मंत्री- भूपेन्द्र यादव)
118). हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले के सुंदरजा आम को जीआई टैग दिया गया -रीवा
119). IBA विश्व महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत नें कुल कितने स्वर्ण पदक जीतै
-4 (मेजबान- भारत)
120). हाल ही में कौन सा देश ब्रिक्स बैंक के नये सदस्य के रूप में शामिल हुआ है
– मिस्र
121). मार्च 2023 में भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन कहां पर हुआ है
-पुणे (28 मार्च), मुख्य अतिथि- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
122). हाल ही में किस राज्य के गंधमर्दन पहाड़ियों को देश का 37वां जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है
-ओडिशा
इन गंधमर्दन पहाडियों को आयुर्वेद का स्वर्ग कहा जाता है. यह ओडिशा का तीसरा जैव विविधता विरासत स्थल है पहले दो स्थल- कंधमाल और महेन्द्र गिरी की पहाड़ियां है.
125). हाल ही में गेटवे आफ इंडिया से एलिफैन्टा गुफाओ तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बन गये है
-कृष्ण प्रकाश (एक आईपीएस अधिकारी)
126). किस राज्य के चुनाव आयोग नें मंजम्मा जोगाटी को मतदान चिह्न के रूप में चुना है- कर्नाटक
127). हाल ही में प्राचीन मोती शहर कहाँ पर खोजा गया है
-यूनाईटेड अरब अमीरात में सिनियाह द्वीप पर फारस के खाड़ी का सबसे पुराना मोती शहर खोजा गया है, यहां मोती को प्राकृतिक तौर पर पैदा किया जाता था.
128). हाल ही में दुनियां के पहले 3D Printed राकेट को लांच किया गया है जिसका नाम है
-Terran 1
अमेरीकी एयरोस्पेश कंपनी Relativity Space नें दुनियां का पहला 3 डी प्रिन्टेड राकेट को लांच किया जो कि आर्बिट में नहीं पहुंचा और क्रैश हो गया है.
अगला 3डी प्रिन्टेड राकेट का नाम- टैरेन आर होगा.
129). मार्च 2023 में कौन सा देश SCO में शामिल हो गया है -सउदी अरब
सउदी अरब संगठन का पूर्ण सदस्य नहीं होगा, केवल डायलाग पार्टनर होगा.
130).हाल ही में किस राज्य की कांगड़ा चाय को यूरोपीय जीआई टैग मिला है -हिमाचल प्रदेश
कांगडा चाय को भारतीय जीआई टैग 2005 में मिल चुका है.
131).हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के ब्रान्ड अम्बेस्डर कौन बनें है
-रणवीर सिंह
132). हाल ही में ASSOCHAM के नये अध्यक्ष कौन बने है -अजय सिंह (जो कि स्पाईसजेट के प्रमुख भी हैं)
The End