May 2020 Current Affairs
May 2020 Current Affairs
Most Imp. Current Affairs for PCS, RRB All Exams
प्रश्न 1. 36वें राष्ट्रीय खेल जिन्हे अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गया है, का आयोजन कहां पर होनें वाला था?
A.दिल्ली B.केरल
C.गोवा D.गुजरात
प्रश्न 2. इकाबाग पुस्तक की लेखक कौन हैं जिसे बच्चों को मुफ्त मे उपलब्ध कराया गया है
A.जे के राउलिंग B.रोनाल्ड दहल
C.विक्रम सेठ D.अनुकृति आर्य
प्रश्न 3. साइबर सेफ्टी: ए हैंडबुक फार स्टूडेन्ट्स आफ सेकेन्डरी एंड सीनियर सेकेन्डरी तैयार किया है
A.NCTE
B.CBSE
C.ICSE
D.NTA
प्रश्न 4. न्यू डेवलपमेंट बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A.मार्कोस प्राडो ट्रायजो
B.के वी कामथ
C.डेविड मालपास
D.अन्य
प्रश्न 5. श्रम सिद्दी योजना किस राज्य नें शुरू की है
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.पश्चिम बंगाल
D.हरियाणा
प्रश्न 6. हाल ही में विश्व थायराइड दिवस कब मनाया गया
A.20 मई
B.25 मई
C.26 मई
- 27 मई
प्रश्न 7. चम्बा टनल का निर्माण किस परियोजना के तहत किया गया है
A.भारतमाला परियोजना
B.चारधाम सम्पर्क परियोजना
C.सेतु समुद्रम
D.उपरोक्त मे से कोई नहीं
प्रश्न 8. किस देश नें उड़ते विमान को नष्ट करनें के लिए एक लेजर हथियार बना लिया है
A.चीन
B.जापान
C.अमेरिका
D.अन्य
प्रश्न 9. दुर्लभ वन्य औषधियों के पौधों को नष्ट होनें से बचाने के लिए किस राज्य के वन विभाग ने एक सुनियोजित पहल की शुरूआत की है
A.उत्तर प्रदेश B.उत्तराखंड
C.गुजरात D.असम
प्रश्न 10. CatchUp कालिंग एप्प किसनें लांच किया है
A.अमेजन
B.ट्विटर
- फेसबुक
- हेलो
प्रश्न 11. विश्व स्वास्थ संगठन नें किस बिमारी की दवा को कोरोना पेशेन्ट को देनें से मना कर दियाहै
A.डेंगू B.मलेरिया
C.टीवी D.घेंघा
प्रश्न 12. किस राज्य सरकार नें प्रवासन आयोग की स्थापना की घोषणा की है
A.महाराष्ट्र B.उत्तर प्रदेश
C.हरियाणा D.मध्य प्रदेश
प्रश्न 13. 12 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जो कि कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया है का आयोजक कौन था?
A.ब्रिटेन B.रसिया
C.साउथ अफ्रीका D.चीन
प्रश्न 14. हाल ही में राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया गया
A.23 मई
B.24 मई
C.25 मई
D.26 मई
प्रश्न 15. केविन मेयर किस कंपनी के सीईओ बनाए गये हैं
A.टिकटाक
B.जोमैटो
C.फेसबुक
D.ह्वाट्सअप
पीडीएफ-
Join Telegram Channel- Click here
Share to others