Site icon StudywithGyanPrakash

Miss Universe 2019 Zozibini Tunze South Africa

Miss Universe 2019 Zozibini Tunze South Africa

68वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2019

सवाल-सुन्दरता का क्या अर्थ होता है?

मेरे स्किन कलर के कारण मुझे अपने देश ही में सुंदर नहीं माना जाता, मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर लौटूं,तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखकर गर्व महसूस करें, वे मुझमें अपना अक्स देखें                              जोंजिबिनीं तुंजी (मिस यूनिवर्स 2019)

 

■8 दिसंबर को अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की जोंजिबनीं तुंजे नें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि रंग सुन्दरता के आड़ं नहीं आता।

■जोजिंबनीं तुंजे दक्षिण अफ्रीका की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं। 2017 में डैमी लैग नेल पीटर्स नें मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपनें नाम किया था।

■भारत की वर्तिका सिंह (26) टॉप-20 में शामिल रहीं। पोर्तो रिको की मेडिसन एंडरसन फर्स्ट और मैक्सिको की एशले अल्विद्रेज सेकंड रनर-अप रहीं।

■वर्तिका सिंह पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रांड ऐम्बेसडर हैं। वह विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था।

ऐडेड जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती की नई नियमावली जारी

यूपी पीसीएस 2018 मेन्स के सभी प्रश्नपत्र यहां से डाउनलोड करें

Exit mobile version