Table of Contents
New Cabinet 2019 of 17th Loksabha
17वीं लोकसभा के नये केबिनेट का गठन
23 मई 2019 को 17वें सामान्य चुनावों के परिणाम घोषित हुए और एनडीए पूर्ण बहुमत से चुनाव में विजयी घोषित हुआ.
- मोदी राज 2.0 की शुरूआत
- गुरूवार 30 मई को नरेन्द्र मोदी नें पुन: प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
प्रधानमंत्री के साथ कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली है।
- प्रधानमंत्री के साथ कुल कैबिनेट मंत्रियों की संख्या है 25
- 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री बनें।
- देश के नये गृहमंत्री बनें अमित शाह
- राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में बनाई गई नई कैबिनेट में अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री हैं. वहीं, एनडीए के घटक दल लोजपा के 73 वर्षीय रामविलास पासवान सबसे बुजुर्ग नेता है. मोदी की नई कैबिनेट की औसत आयु 59.36 है. जबकि, पिछली मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल की औसत आयु 62 साल थी. यानी नई सरकार अपेक्षाकृत 2 साल युवा है.
- राष्ट्रपति भवन से विभिन्न मंत्रालयों की आवंटन सूची जारी
-
नई कैबिनेट के खास पदों की जानकारी –
- कैबिनेट मिनिस्टर्स की सूची-
-
New Cabinet Ministers 2019
- श्री नरेन्द्र मोदी- प्रधानमंत्री पद के साथ ही Ministry of Personnel, Public Grievances and
Pensions
- Department of Atomic Energy, Department of Spaces, all important policy issues, and all other portfolios not allocated to any minister
- श्री राजनाथ सिहं- रक्षामंत्री
श्री अमितशाह- गृहमंत्री
श्री नीतिन जयराम गड़करी- Ministry of Road Transport and Highways
Minister of Micro, Small and medium Enterprises.
श्री डीवी सदानंद गौडा- रसायन और उर्वरक मंत्री
श्री रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर- कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्रालय
श्री रवि शंकर प्रसाद- ला एंड जस्टिस, कम्युनिकेशन मिनिस्टर, इलेक्ट्रानिक एवं इंफार्मेशन मिनिस्ट्री
श्रीमति हरसिमरत कौर बादल- मिनिस्ट्री आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज
श्री थावर चंद गहलोत- मिनिस्टर आफ सोसल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट
श्री डा. सुब्रमंण्यम जयशंकर- मिनिस्टर आफ एक्सटर्नल अफेयर्स
श्री रमेश पोखरियाल निशंक- मिनिस्टर आफ ह्युमन रिसोर्स डेवलपमेंट
श्री अर्जून मुंडा- मिनिस्टर आफ ट्राइबल अफेयर्स
श्रीमति स्मृति जुबिन इरानीं- मिनिस्टर आफ वोमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
मिनिस्टर आफ टेक्सटाईल्स
श्री डा. हर्ष वर्धन-
मिनिस्टर आफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर
मिनिस्टर आफ साईंस एंड टेक्नोलाजी
मिनिस्टर आफ अर्थ साईंस
श्री प्रकाश जावड़ेकर-
मिनिस्टर आफ इनवायर्मेन्ट, फारेस्ट एंड क्लाईमेट चेंज
मिनिस्टर आफ इंफोर्मेनश एंड ब्राडकास्टिंग
श्री पीयूष गोयल- मिनिस्टर आफ रेलवे
मिनिस्टर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री
श्री धर्मेन्द्र प्रधान- #मिनिस्टर आफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस
#मिनिस्टर आफ स्टील
श्री मुख्तार अब्बास नकवी- #मिनिस्टर आफ माईनोरिटी अफेयर्स
श्री प्रहलाद जोशी- #मिनिस्टर आफ पार्लियामेन्ट्री अफेयर्स, #मिनिस्टर आफ कोल, #मिनिस्टर आफ माईन्स
श्री डा.महेन्द्र नाथ पांडे- #मिनिस्टर आफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रिन्योरशिप
श्री अरविन्द गनपत सावंत- #मिनिस्टर आफ हेवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइज
श्री गिरीराज सिंह- #मिनिस्टर आफ एनिमल हसबेन्ड्री, डेयरीज एंड फिशरीज
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत- #मिनिस्टर आफ जल शक्ति
9 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिय गये
Minister of State
( Independent Charge)
24 राज्यमंत्री वर्तमान मंत्रिमंडल में
Minister of State
इस पेज को बाद में देखनें के लिए बुकमार्क करना न भूलें या अपनें फेसबुक पेज वाल पर शेयर कर लें।