One liner Current Affairs 17 June 2021
17 June 2021
♦आईसीसी ने विश्व टैस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता और उपविजेता टीम के लिए कितनीं पुरस्कार राशि की घोषणा की- क्रमश: 12 करोड़ व 6 करोड़ रूपये
♦दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में तैनात कितनें भारतीय शांति सैनिकों को उनके ’उत्कृष्ट प्रदर्शन ’ के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है।– भारतीय 135 व 103 सैनिक श्रीलंका के
♦World Giving Index 2021 में भारत की रैंक क्या है- 14
♦भारत नें किस देश को पहली बार जीआई प्रमाणित ‘जरदालू आम’ निर्यात किये हैं- ब्रिटेन
♦राजा परबा त्योहार किस राज्य का त्योहार है- ओडिशा
♦विश्व का 5वां महासागर कौन सा बना है- दक्षिणी महासागर
♦2021 की सीपरी (SIPRI) रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितनें परमाणु हथियार हैं- 156
♦‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ किस राज्य नें शुरू किया है- मध्य प्रदेश
♦फ्लिपकार्ट किस राज्य में चिकित्सकीय उपकरणों व दवाओं की डेलीवरी ड्रोन से करेगा- तेलंगाना
♦अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद नें किसे मई 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ का आवार्ड दिया है- मिशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) महिलाओं में स्काटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्रीस
♦हाल ही में प्रित्जकर पुरस्कार से सम्मानित किस जर्मन वास्तुकार का निधन हो गया है- गाटफ्रीड बोहम