Site icon StudywithGyanPrakash

One liner Current Affairs 18 June 2021

One liner Current Affairs 18 June 2021

18 June 2021


♦हाल ही में सम्पन्न आसियान देशों के रक्षामंत्रियों की हुई बैठक की अध्यक्षता किस देश नें की है- ब्रूनेई
♦हाल ही में कौन सा देश दुनियां में सबसे बड़ा केला उत्पादक देश बन गया है- भारत
♦21 जून को मनाए जानें वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय (थीम) क्या है– Yoga for well being ‘बी विद योग, बी, एट होम’
♦हाल ही में किस राज्य नें कोविड के बेसहारा, अनाथ हुए बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन नें
♦हाल ही में वैश्विक पवन दिवस कब मनाया गया- 15 जून
इंटरनेशनल डे आफ फेमिली रेमिटेन्स ( अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस) कब मनाया गया- 16 जून
♦बीसीसीआई नें किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबन्ध को हटा दिया है- अंकित चव्हाण
♦हाल ही में कहा पर नाटो का शिखर सम्मेलन 2021 आयोजित किया गया है- ब्रूसेल्स
♦किस राज्य नें राज्य के सभी स्कूलों में इंग्लिस मीडिएम को अनिवार्य कर दिया है- आन्ध्र प्रदेश (Capitals: Hyderabad, Visakhapatnam, Amaravati, Kurnool)
♦वर्ष 2021 में दुनियां का पहला लकड़ी का उपग्रह लांच करनें वाला देश कौन सा है- न्युजीलैंड

 

17 जून 2021 के करंट अफेयर्स यहां देखें

Exit mobile version