One Liner Current Affairs 20 June 2021
20 जून 2021
♦19 जून 2021 को कामनवेल्थ में गोल्ड जीतनें वाले पहले भारतीय पद्म श्री मिल्खा सिंह का देहावसान कोरोना की वजह से हुआ, उन्हें पद्मश्री पुरस्कार कब दिया गया था- 1959
♦हाल ही में किस महिला टेनिस खिलाड़ी नें बिम्बल्डन में न खेलनें की घोषणा की है- नाओमी ओसाका ( जापान)
♦राफेल नडाल स्पेन नें भी वर्ष 2021 में बिम्बलडन और टोकियो ओलम्पिक में भाग लेनें से मना कर दिया है।
♦हाल ही में स्वास्थ मंत्री डा. हर्षवर्धन नें किस वर्ष तक टीवी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त कर लेनें की बात कही है- 2025 तक
♦हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या है- 135
♦हाल ही में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगानें वाला राज्य बन गया है- बिहार
♦हाल ही में जारी आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या है- 43
♦भारत नें तमिलनाडु में परिवहन संपर्क सुधार करनें के लिए किस बैंक से 484 मिलियन डालर का ऋण समझौता किया है- एडीबी ( एशियन डेवलपमेंट बैंक)
♦‘कुरूवई खेती सब्सिडी योजना’ किस राज्य सरकार नें शुरू किया है- तमिलनाडु
♦खाद्य एवं कृषि संगठन के 42वें सत्र की अध्यक्षता किसनें की है- नरेन्द्र सिंह तोमर (केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री)
♦विश्व आटिस्टिक गौरव दिवस कब मनाया गया है- 18 जून (थीम 2021- Inclusion in the workplace: Challenges and opportunities in a post pandemic world)
♦प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें विवाटेक सम्मेलन 2021 के 5वें संस्करण को वर्चुअली सम्बोधित किया है, इस सम्मेलन का आयोजन कहां पर हुआ है- फ्रांस पेरिस
♦किस राज्य की सरकार नें पुलिस में ट्रान्सजेंडरों की भर्ती को मंजूरी दी- ओडिशा
Previous Day Current Affairs- Click Here