One Liner Current Affairs 21 June 2021
♦विश्व समुद्री कछुआ दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है- 16 जून
♦‘दुनियां के सबसे बड़े परिवार’ के मुखिया का क्या नाम था जिनका हाल ही में मिजोरम के आइजोल में निधन हो गया है- सिय्योन ए चना
♦निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत नें सौर ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डालर की लाइन आफ क्रेडिट (LOC) देनें के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- श्रीलंका
♦साइबर धोखाधड़ी के कारण होनें वाले वित्तीय नुकसान को रोकनें के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर कौन सा है-155260
♦किस देश में 19 जून को जूनटीन्थ को एक नया संघीय अवकाश घोषित किया गया है- अमेरिका
♦विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है- 19 जून
♦दुनियां के सबसे ज्यादा ताकतवर चुम्बक (मैग्नेट) का निर्माण करने वाला देश है- फ्रासं
♦हाल ही में राष्ट्रीय पठन दिवस कब मनाया गया- 19 जून
♦संघर्ष मे यौन हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Sexual Violence in Conflict) कब मनाया गया- 19 जून
♦किस कंपनीं को डेटा क्लाउड कंपनीं स्नोफेक द्वारा वर्ष के वैश्विक नवाचार भागीदार के रूप में मान्यता दी गयी है- लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने
पूर्व के करंट अफेयर्स को यहां क्लिक कर पढ़े व पूरा करंट तैयार करें
[…] […]