Site icon StudywithGyanPrakash

One Liner Current Affairs 23 June 2021

One Liner Current Affairs 23 June 2021

♦भारत सरकार नें लोगों में कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलानें के लिए किस अभियान की शुरूआत की है- जान है तो जहान है अभियान। शुरूवात उप्र के रामपुर से
♦राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि हाल ही में कब मनाई गयी- 21 जून। जन्म- 1 अप्रैल 1889, मृत्यु- 21 जून 1940

फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब किसनें जीता है- मैक्स वर्सटप्पन
ईज आफ लिविंग इंडेक्स 2020 में भारत का सबसे अधिक रहनें योग्य शहर कौन सा है- बंगलौर। 2.चेन्नई, 3.शिमला

सतत विकास रिपोर्ट (SDR- Sustainable Development Report) 2021 में भारत की रैंक क्या है- 120। जारीकर्ता- UNSDSN
♦भूमिं संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार Land for Life 2021से किसे सम्मानित किया गया है- श्याम सुंदर ज्याणी

♦सिल्वरलाईन परियोजना किस राज्य में शुरू हुई है- केरल
♦हाल ही में किस व्यक्ति को विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय सलाहकार समूह का सदस्य नामित किया गया है- मोंटेक सिंह अहलूवालिया

प्रीवियस डे करंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें

Exit mobile version