Site icon StudywithGyanPrakash

One Liner Current Affairs 26 May 2021

One Liner Current Affairs 26 May 2021

26 May 2021
♦भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहां पर है- लखनऊ
♦भारत में स्पूतनिक टीके का निर्माण कौन सी कंपनीं कर रही है- पेनेसिया बायोटेक ( मुख्यालय- हिमांचल प्रदेश)
♦हाल ही में बिहार की शाही लीची को जीआई टैग मिलनें के पश्चात किस देश सबसे पहले निर्यात किया गया है- ब्रिटेन
♦उत्तर प्रदेश में तीसरी सरकार के लिए कब त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था लागू की गयी – 1994
♦फोर्ब्स के वर्ष के 10 सबसे अधिक भुगतान पानें वाले एथलीटों की वार्षिक सूची में पहले स्थान पर कौन है- कोनोर मैक्ग्रेगर
♦एटियन ग्लिच पुरस्कार जीतनें वाली हाकी टीम कौन सी है- हाकी इंडिया
♦मोनाको ग्रैन्ड प्रिक्स 2021 का खिताब किसनें जीता है- मैक्स वेरेस्टैपन

♦राष्ट्रमंडल दिवस- 24 मई 2021
♦हाल ही मे माउन्ट नाइरागोंगो नामक ज्वालामुखी फटनें की घटना किस देश मे हुई है- कांगो
♦कोविड महामारी के विरूद्ध किस राज्य नें ‘संजीवनीं परियोजना’ को शुरू किया है- हरियाणा

By- Study with Gyan Prakash

Exit mobile version