One Liner Current Affairs 27 May 2021
♦हाल ही में सीबीआई के नये महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है- सुबोध जायसवाल
♦धमरा नामक बंदरगाह किस प्रदेश में स्थित है- ओडिशा
♦हाल ही में सुपर ब्लड मून की घटना कब घटित हुई?- 26 मई
♦नासा जलवायु परिवर्तन और प्रभावों के अध्ययन के लिए Earth System Observatory किस स्पेश एजेन्सी की मदद से डिजाइन करेगा- इसरो के साथ
♦International missing Children’s Day कब मनाया जाता है- 25 मई
♦विश्व थायराइड दिवस कब मनाया गया- 25 मई
♦भारत के साथ किस देश नें कृषि सहयोग के लिए तीन वर्ष के कार्यक्रम सम्बन्धी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- इजराइल
♦इंडिया बायोडायवर्सिटी अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है- शाजी एन एम
♦हाल ही मे किसे 2021-25 तक की अवधि के लिए ‘बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन परिषद’ का सदस्य नियुक्त किया गया है- हेमंत विश्व सरमा को
♦किस फुटबाल क्लब नें फुटबाल टुर्नामेंट ‘ला लीगा 2020-21’ का खिताब जीता है- एडलेटिको मैड्रिड
♦रिजर्व बैंक इनोवेशन हब RBIH के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
राजेश बंसल
♦नेहरू, तिब्बत और चीन नामक किताब के लेखक कौन हैं- अवतार सिंह भसीन
26 मई के वन लाइनर करेंट अफेयर्स भी देख लें- 1 मिनट में, क्लिक करें.
[…] Click to Read- One Liner Current Affairs 27 May […]