One Liner Current Affairs 3 June 2021
3 जून 2021
♦हाल ही में दुनियां में पहली बार मानव में बर्ड फ्लू का मामला किस देश में दर्ज किया गया है- चीन के के पूर्वी प्रान्त जिग्यांशु में
♦असम राइफल्स के महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है- प्रदीप चंद्रन नायर को
♦हाल ही में ब्रिक्स देशों की विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किस देश नें की- भारत नें
♦हाल ही मे किस देश में चाकलेटी मेढक की खोज की गयी है- आस्ट्रेलिया के न्युगिनीं की जंगलों में
♦कोविड 19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना तहत कितनें रूपये का बीमा कवर दिया जाता है।– पचास लाख रूपये का
♦केन्द्र सरकार ने किस प्रकार के ईंधन से चालित वाहनों को पंजीकरण प्रमाण पत्र को जारी करने अथवा उसके नवीकरण के लिए लगने वाली फीस को माफ करने से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार किया है।– बैटरी चालित
♦नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन NBA का ‘6th Man of the Year Award 2021’ किसनें जीता है- जार्डन क्लार्कसन
♦हाल ही में टेनिस टुर्नामेंट ‘बेलग्रेड ओपन 2021’ का खिताब किसनें जीता है- नोवोक जोकोविच
♦घर घर औषधि योजना को किस राज्य सरकार नें शुरू किया है- राजस्थान नें
♦इंडिमिमस जयंती नामक झींगुर की एक प्रजाति की खोज किस राज्य में की गयी है- छत्तीसगढ़
♦ Languages of Truth: Essays 2003-2020 नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं- सलमान रूश्दी
♦हाल ही में टीसीएस नें किस देश मे अपना पहला यूरोपीय नवाचार केन्द्र खोला है- नीदरलैंड
♦राष्ट्रीय मानवाधिकार के नये अध्यक्ष कौन बनें है- अरूण कुमार मिश्रा
2 जून के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021
Click to Read- One liner Current Affairs 30 May
Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20
खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें
Click to Read- One Liner Current Affairs 29 May
[…] Click Here to Read Current Affairs 3 June 2021 […]