One Liner Current Affairs 5 June 2021
भारतीय रिजर्व बैंक नें द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर (GDP Growth Rate) कितनें प्रतिशत रहनें का अनुमान लगाया है- 9.5 प्रतिशत
केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत नें सेज पोर्टल की शुरूआत की है, जो कि समर्पित है- विश्वसनीय स्टार्ट-अप उद्यमों द्वारा वरिष्ठ जन को एक स्थान पर ही देखभाल के आवश्यक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
उप-राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर ने लेह में यूनटैब योजना 2021 का शुभारंभ किया, यूनटैब योजना समर्पित है- डिजिटल शिक्षा को
हाल ही में विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया- 3 जून
ह्वाट्सअप नें भारत मे अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है- परेश बी. लाल को
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस International Child Protection Day किस दिन मनाया गया- 1 जून
किस कंपनी ने पहली ‘एशिया पैसिफिक सेक्टर साइबर सिक्योरिटी काउन्सिल’ को लांच किया है- 1 जून
Click To See Current Affairs of 4 June 2021
Click Here to Read Current Affairs 3 June 2021
2 जून के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021
Click to Read- One liner Current Affairs 30 May
Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20
[…] […]