One Liner Current Affairs Notes- 22 June 2021
♦संस्कृति मंत्रालय नें इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को किस अभियान के तहत मनाया- योग एक भारतीय विरासत अभियान. थीम 2021- ‘Yoga for wellness’, UN Theme 2021- Yoga for Well Being
♦हरित हाइड्रोजन पर दो दिन का ऑनलाइन शिखर सम्मेलन 22 जून से कहां पर शुरू हो रहा है।– भारत
♦हाल ही में ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- इब्राहिम रईसी
♦हाल ही मे विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया- 20 जून। थीम 2021- Together we heal, learn and Shine
♦हाल ही में भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल द्वारा किस स्थान पर 18-19 जून को युद्धाभ्यास सम्पन्न हुआ- अदन की खाड़ी मे । अभ्यास का नाम- IN EUNAVFOR
♦हाल ही में किसके द्वारा ‘General Election 2019: An Atlas’ जारी किया गया है- Election Commission of India
♦हाल ही में सीएसआईर नें पूरे कस्बों और ग्रामीण भारत में कोविड 19 परीक्षण को बढानें के लिए किस स्वास्थ देखभाल संस्थान के साथ करार किया है- TATA MD
♦नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नें वरूणा व असी नदियों के कायाकल्प के लिए एक समिति का गठन किया है, यह दोनों नदियां किस राज्य में बहती हैं- Varanasi UP
♦किस भारतीय मूल के व्यक्ति को कनाडा के सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है- महमूद जमाल
♦किस देश को टोकियो ओलम्पिक में भारोत्तोलन में प्रतिस्पर्धा करनें से मना कर दिया गया है- रोमानियां
♦हाल ही मे केविन ओ ब्रायन नें वन डे क्रिकेट टुर्नामेंट से सन्यास की घोषणा की है, केविन किस देश के खिलाड़ी हैं- आयरलैंड
♦किस भारतीय मूल के अमेरिकन रसानज्ञ को यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स यूरोपियन इन्वेंटर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है- सुमित्रा मित्रा
[…] प्रीवियस डे करंट अफेयर्स के लिए क्लिक … […]