QS World University Ranking 2019:
QS- Quacquarelli Symonds
क्यू. एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्वाकरेल्ली सायमोंड्स (क्यू. एस.) {Quacquarelli Symonds: QS} द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक प्रकाशन है जो विश्वविद्यालयों की रैंकिंग प्रदान करता है। पूर्व में इसे टाइम्स हायर एजुकेशन-क्यू. एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के नाम से जाना जाता था। 2019 की इस रैंकिंग में कुल 1000 यूनिवर्सिटीज शामिल की गयी है।
48 अलग अलग विषय क्षेत्र में इन यूनिवर्सिटीज को रैंकिंग प्रदान की जाती है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2019 में टाप 500 में भारत की 7 यूनिवर्सिटीज शामिल है।
World University Ranking 2019 में सबसे ज्यादा 28 अमेरिकी यूनिवर्सिटीज है, जबकि दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है।
भारत की IIT Bombay की ओवरआल रैंकिंग है 162 जबकि इंजीनियरिंग और टेक्नोलाजी में इसकी रैंकिंग है 53। IIT Delhi नें इंजीनियरिंग और टेक्नोलाजी में अपनीं 61वीं पोजिशन पर है।
बिजनेस और मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम बैंगलूर भारत में शीर्ष स्थिति में है। विश्व स्तर पर आईआईएम बी 101-150 की रेंज में है जबकि एशिया की टाप 25 यूनिवर्सिटीज में भी इसनें जगह बनाई है।
डेवलपमेंट स्टडी में दिल्ली यूनिवर्सिटी 37वें स्थान पर है जबकि एन्थ्रोपोलाजी में इसनें टाप 100 में जगह बनाई है।
सोसियोलाजी और हिस्ट्री में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 51 से 100 के ब्रैकेट में है।
QS World University Ranking 2019:
QS World University Ranking 2019:
Top Indian Institutes in QS World University Ranking 2019
- Rank 162 – IIT Bombay
- Rank 170 – IISc Bangalore
- Rank 172 – IIT Delhi
- Rank 283 – IIT Kanpur
- Rank 295 – IIT Kharagpur
- Rank 381 – IIT Roorkee
- Rank 472 – IIT Guwahati
Top 5 Universities of the World
- Rank 1 – Massachusetts Institute of Technology
- Rank 2 – Stanford University
- Rank 3 – Harvard University
- Rank 4 – California Institute of Technology
- Rank 5 – University of Oxford