Site icon StudywithGyanPrakash

Railway Group D Syllabus/ Download Railway Group D syllabus as pdf// RRB GROUP D SYLLABUS / Selection process for Railway Group D

रेलवे ग्रुप डी एक्जाम पाठ्यक्रम, Railway Group D Syllabus, Railway Group D syllabus Download, Railway Group D syllabus pdf download, Railway Group D notification, Railway Group D selection criteria, Books for Railway Group D exam, Important Books for RRB group D, preparation for railway group D exam,

 

Railway Group D syllabus, Download Railway Group D syllabus as pdf, Selection criteria for railway group D exam, Railway Group D notification, 62907 post in Railway Group D exam,

 

यह बिल्कुल सही समय है जब आपको रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी मे लग जाना चाहिए।  31 मार्च 2018 तक रेलवे ग्रुप डी मे एक अाकड़े के अनुसार लगभग ढाई करोड़ आवेदन आये हैं, इस हिसाब से अगर देखें तो आपको लगभग एक सीट पर 250 लोगों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी, खुद की योग्यता सिद्ध करनें के लिए और अपनी जाब पक्की करने के लिए । 

इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अभी से एक उचित रणनीति और सही समय सारिणी बनाकर नियमित अध्ययन मे लग जाईए, 

सबसे पहले तो आप रेलवे ग्रुप डी मे चयन प्रक्रिया को समझ लें जो कि आपको रणनीति बनाने मे बेहद मददगार होगी,इसके बाद एक सही रणनीति के तहत अपनी तैयारी मे पूरा समय दीजिए, याद रखिये कि इस परीक्षा मे इस बार कठिन प्रतिस्पर्धा होगी, जो कि भगवान भरोसे बैठनें वालों की जाब नही लगने वाली। आपको मेहनत करनी होगी।

Selection Criteria For Railway Group D-

RRB Group D selection process-

रेलवे ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया मे तीन चरण हैं-

1- CBT -(Computer Based Test)

2-  PET-Physical Efficiency Test  

3- DV- Document Verification

CBT – Computer Based Test – 

 

सभी योग्य उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे तिथि , समय तथा स्थान पर एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट देने के लिए उपस्थित होना है, जिसकी सूचना आपको आपके ईमेल और रेलवे की वेबसाईट के माध्यम से दी जायेगी।

सीबीटी के लिए-

कुल अवधि- 90 मिनट

प्रश्नों की संख्या- 100

विभिन्न वर्गों के लिए इस परीक्षा मे एक निश्चित कटआफ रखा गया है, इस कटआफ से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से स्वत ही बाहर हो जायेंगे।

अनारक्षित – 40 प्रतिशत यानी 40 प्रश्न

ओबीसी- 30 प्रतिशत यानी की 30 प्रश्न

एससी एसटी  कैंडिडेट – 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा , ताकी अंतिम चयन की मेधा सूची मे उनका नाम आ सके।

प्रश्न का तरीका तथा पाठ्यक्रम-

Syllabus of Railway Group D CBT- 

इस परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार ( Optional type) के होंगे, जिनमे निम्न पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे।

इस स्लेबस के अनुसार आपको अपनी तैयारी करनी है, लेकिन याद रहे कि कम से कम एक्जाम डेट से 6 माह के पहले का करेन्ट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, रेलवे ग्रुप डी की पिछली परीक्षाओं पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक भाग करेन्ट अफेयर्स का ही रहा है।

अब बात आती है इस स्लेबस को डाऊन लोड करनें  तो आप इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Railway Group D Notification cum Syllabus Download

 

Books for RRB Group D exam-

Books for Railway Group D exam

Books for RRB CBT group D-

Important Books for Preparation-

Lucent samany gyan-

To Buy online, Click Here

Book 2-

Mathematics (S. Chand publication- R.S.Agrawal)-

नवीन अंक गणित ( नया एडिसन)

To buy online, Click Here

Book 3-

STUDY PACKAGE GROUP D ( रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सबसे बेस्ट बुक), यह एक किताब ही पर्याप्त हो सकती है पूरी तैयारी के लिए-

To Buy, Click Here

Book 4-

RRB GROUP D SOLVED PAPER AND PRACTICE SETS IN HINDI

To buy Click Here

इन सारी किताबों को बहुत ही व्यवस्थित और पाठ्यक्रम के अनुसार लिखा गया है, जिसे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा मे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

इसके बाद भी अगर कोई सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट कीजिए, आपको जवाब मिलेगा,

हम आपके मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस पोस्ट को लिखने व पुस्तकों के चयन मे पूरी सावधानी बरती गई है, तथापि आपसे निवेदन है कि आप खुद अपना निर्णय लें।

धन्यवाद

 

Exit mobile version