रेलवे L1 L2 पद, L1 L2 मे कौन कौन से पद आते हैं, RRB L1 AND L2 POST, L1 L2 POST IN RAILWAY
L1 L2 FULL FORM, RRB L1 L2 VACANCY, L1 L2 POST IN RAILWAY, RAILWAY L1 L2,
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिनांक 29 मार्च 2018 को अपने ट्विटर अकाउन्ट पर घोषणा किये कि रेलवे मे चल रही 90 हजार भर्ती को बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार कर दिया गया है, जिसमे RPF RPSF के 9 हजार पद है, और 10 हजार पद L1 और L2 के अन्तर्गत किये जायेंगे।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि Raillway L1 and L2 post मे कौन कौन से पद होते हैं.
यहां रेलवे मे L1 का अर्थ है lEVEL 1, और L2 का अर्थ है- LEVEL 2
L1 i.e. Level 1 मे वे सारे पद आते हैं,जो रेलवे ग्रुप डी के अन्तर्गत भर्ती करता है, जबकि L2 i.e. LEVEL 2 के अन्तर्गत वे पद होते हैं जो रेलवे ग्रुप सी के अन्तर्गत करता है।
वर्तमान मे रेलवे ने ग्रुप डी अर्थात लेवल 1 (L1) के अन्तर्गत लगभग 63000 पदों के सापेक्ष और ग्रुप सी अर्थात ( L2 = LEVEL 2) के अन्तर्गत 27000 के लगभग पदों पर भर्ती कर रहा है ,जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 तक है,
इसी क्रम मे मई माह मे रेलवे आरपीएफ और आरपीएसएफ के अन्तर्गत 9 हजार पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी करेगा।
रेलमंत्री का ट्वीट नीचे देखिये