रेलवे भर्ती परीक्षा ग्रुप “डी” 2018
करेंट अफेयर्स से सम्बंधित 25 MCQ
रेलवे भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित 25 प्रश्न
1. 69वें गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित झाँकियों में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया
a) महाराष्ट्र (b) असम
c) छत्तीसगढ़ (d) गुजरात
2. प्रथम खेलों इंडिया स्कूल गेम्स की पदक तालिका में शीर्ष 3 टीमें रही ?
a) दिल्ली > महाराष्ट्र > हरियाणा
b) दिल्ली > हरियाणा > महाराष्ट्र
c) हरियाणा > महाराष्ट्र > दिल्ली
d) हरियाणा > दिल्ली > महाराष्ट्र
3. आम बजट 2018-19 में लांच किए गए “आपरेशन ग्रीन” का सम्बन्ध किस/किनफसल/फसलों से है ?
a) प्याज (b) आलू
c) टमाटर (d) ये सभी
4. आम बजट 2018-19 नें रेलवे का पूँजींगत व्यय कितना रखा गया है ?
a) रु 148528 करोड़
b) रु 535000 करोड़
c) रु 189175 करोड़
d) रु 425143 करोड़
5. साहित्य अकादमी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
a) विश्वनाथ त्रिपाठी (b) मैनेजर पाण्डे
c) नामवर सिंह (d) चंद्रशेखर कम्बर
6. इंद्रा नूई को किस वैश्विक संस्था के बोर्ड का सदस्य बनाया गया है ?
a) आइएमएफ (b) आईसीसी
c) विश्व बैंक (d) एनडीबी
7. आम बजट 2018-19 में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितनी राशि का आवंटन किया ?
a) रु 80000 करोड़ (b) रु 85000 करोड़
c) रु 85010 करोड़ (d) इनमें से कोई नहीं
8. विश्व भविष्य उर्जा शिखर सम्मलेन 2018 का आयोजन कहाँ किया गया ?
a) सोची (रूस) (b) नई दिल्ली (भारत)
c) आबू धाबू (यूएई) (d) इनमें से कोई नहीं
9. किस राज्य में 6 जनवरी 2018 को राज्य का पहला नया “लोगो” जारी किया गया ?
a) असम (b) सिक्किम
c) पश्चिम बंगाल (d) ओडिशा
10. भारत के तीव्रतम सुपर कम्पूटर “प्रत्युष” का अनावरण 7 जनवरी 2018 को कहाँ किया गया ?
a) बेंगलुरु (b) चेन्नई
c) पुणे (d) नई दिल्ली
11. देश की पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन का परिचालक कहाँ आरम्भ किया गया ?
a) अहमदाबाद (गुजरात) (b) बेंगलुरु
c) मुंबई (महाराष्ट्र) (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. जी सिने आवडर्स 2018 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे दिया गया ?
a) अक्षय कुमार (b) अनिल कपूर
(c) इरफ़ान खान (d) वरुण धवन
13. भारत में पहली “मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब” की शुरुआत 10 दिसम्बर 2017 में कहाँ की गई ?
a) उतराखण्ड (b) गोवा
c) झारखंड (b) आंध्रप्रदेश
14. विश्व के पहले सोलर एक्सप्रेस-वे की शुरुआत 29 दिसम्बर 2017 को कहाँ की गई ?
a) रुस (b) फ्रांस
c) चीन (d) यूएसए
15. देश का पहला राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित होगा ?
a) हैदराबाद (b) बेंगलुरु
c) वडोदरा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. उत्तर प्रदेश में 8-11 अक्टूबर 2017 के बीच कहाँ पर “कृषि विश्व कुम्भ 2017” का आयोजन किया गया ?
a) कानपुर (b) बरेली
c) नोएडा (d) सहारनपुर
17. देश की पहली स्वर्ण राजधानी रेलगाड़ी की शुरुआत केन्द्रीय रेलवे मंत्रालय व्दारा 29 नवम्बर 2017 को
कहाँ की गई ?
a) नई दिल्ली (b) पुणे
c) अहमदाबाद (d) इनमे से कोई नहीं
18. इंदिरा गांधी शान्ति पुरस्कार 19 नवम्बर 2017 को किसे प्रदान किया गया ?
a) डॉ० मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)
b) राहुल गांधी
c) लाल कृष्ण अडवाणी
d) इनमें के कोई नहीं
19. किस देश के हाई कोर्ट द्वारा 27 अक्टूबर 2017 को दोहरी नागरिकता मामले में देश के उप-प्रधानमंत्री
को अयोग्य करार दिया गया ?
a) रूस (b) नार्वे
c) न्यूजीलैंड (d) आस्ट्रेलिया
20. किस राज्य में 15 सितम्बर 2017 को देश के पहले “एमिमल लाँ सेंटर” का अनावरण किया गया ?
a) गुजरात (b) बिहार
c) ओडिशा (d) तेलंगाना
21. आरबीआई द्वारा 25 अगस्त 2017 को पहली बार किस मूल्य वर्ग का करेन्सी नोट जारी किया ?
a) रु 200 (b) रु 1500
c) रु 1200 (c) रु 5000
22. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 10 अगस्त 2017 को किन राज्यों के लिए 10 नमामि गंगे
परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई ?
a) उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार
b) पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड
c) उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार
d) उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार
23. इंदौर (मध्य प्रदेश) में 26 अक्टूबर 2017 को “राष्ट्रीय लता मंगेशकर अवार्ड 2017” किसे प्रदान किया
गया
(a) बप्पी लाहिड़ी (b) अनु मलिक
(c) उदित नारायण (d) ये सभी
24. नौसेना डांकयाई (मुंबई) में 26 सितम्बर 2017 को किस पोत का जलावतरण किया गया ?
a) तरासा (b) तारमुगली
c) तिहायु (b) तिलाचांग
25. किस देश की पूर्व प्रधानमंत्री को लापरवाही के दोष में 27 सितम्बर 2017 को पाँच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई ?
a) फिलिपीन्स (b) सिंगापुर
(c) इंडोनेशिया (d) थाईलैंड
उत्तरमाला – |
1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (a) 5. (d) 6. (a) |
7. (c) 8. (c) 9. (c) 10. (c) 11. (c) 12. (a) |
13. (b) 14. (c) 15. (a) 16. (c) 17. (a) 18. (a) |
19. (d) 20. (d) 21. (a) 22. (c) 23. (d) 24. (a) 25. (d) |