Sahayak Kul Sachiv Bharti 2024
Eligibiliyt Appliction Details
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य विश्व विद्यालयो में जल्द ही सहायक कुलसचिव के 38 पदों पर विज्ञापन जारी होगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में यह विज्ञापन जारी किया जायेगा.
इसके पहले यह भर्ती 2018 में आई थी, लगभग 7 साल बाद पुन: इस भर्ती का विज्ञापन आयोग जारी करने जा रहा है. 2018 भर्ती विज्ञापन का चयन परिणाम सन 2020 में आया था.
हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह में सहायक कुलसचिव का विज्ञापन जारी होगा.
क्योकि आयोग के वर्ष 2024 के कैलैन्डर में यह परीक्षा शामिल नही है इसलिए इसकी परीक्षा तिथि अभी निश्चित नही की गयी है.
सहायक कुल सचिव का चयन कैसे होता है-
आयोग की अन्य परीक्षाओं की तरह इसमें भी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा.
सहायक कुल सचिव का पद समूह ख के अंतर्गत आता है, और एक अत्यन्त जिम्मेदारी का पद माना जाताहै.
सहायक कुल सचिव भर्ती में उम्र सीमा-
उम्र 30 साल से 45 साल के बीच (रिजर्व कटेगरी को नियमानुसार छूट अनुमन्य होगा.
सहायक कुल सचिव शैक्षिक अर्हता-
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक व इसके समकक्ष उपाधि धारक हो, हिन्दी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए,
किसी राजकीय कार्यालय या विश्व विद्यालय के कार्यालय में न्युनतम सात वर्ष कार्य करनें का अनुभव हो जिसके साथ अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनो में आलेखन का ज्ञान और लेखा नियमों का ज्ञान होना चाहिए.
विज्ञापन जारी होनें के बाद शेष जानकारी इसी वेबसाईट पर उपलब्ध होगी. कृपया इस पेज को अपनें फेसबुक पेज पर शेयर करके सुरक्षित कर लें. धन्यवाद