हाल ही में किस देश नें अमेरिकी ड्रोन हेलीकाप्टर इंजेन्यूटी जैसा प्रोटोटाईप मार्स ड्रोन विकसित किया है
A.चीन
B.जापान
C.इजराइल
D.रूस
उत्तर- चीन
रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां इनजेनिटी में बैटरी चार्ज रखने के लिए शीर्ष पर एक सौर पैनल है, वहीं चीनी शोधकर्ता बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा या वायरलेस चाजिर्ंग या दोनों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
2.हाल ही में करीब नौ करोड़ साल पुरानें मध्य एशिया में पाये जाने वाले खतरनाक डायनोसोर की प्रजाति उलुघबेगसारस की खोज किस देश के वैज्ञानिको नें की है
A.उज्बेकिस्तान
B.जापान
C.A और B दोनों
D.चीन
उत्तर-A
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में वैज्ञानिकों ने डायनासोर की एक नई प्रजाति Carcharodontosaurian को खोज निकाला है. वैज्ञानिकों ने डायनासोर की इस प्रजाति नाम Ulughbegsaurus Uzbekistanensis रखा है.
3.हाल ही में किसनें केन्द्रीय पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया की घोषणा की है
A.माइक्रोसाफ्ट
B.गूगल
C.इन्फोसिस
D.टीसीएस
उत्तर-जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया- गूगल
गूगल ने बृहस्पतिवार को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया’ की घोषणा की।
गूगल न्यूज अपनी जीएनआई पहल के तहत चार महीने का कार्यक्रम शुरू करेगी, जो स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों को गहन शिक्षण, कौशल प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं के जरिए वित्तीय तथा परिचालन स्थिरता हासिल करने में मदद करेगा।
4.हाल ही मे किस भारतीय को 2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो खिताब से सम्मानित किया गया है
A.अय़ान शांकता
B.डी गुकेश
C.हर्षित राजा
D.पृथाली
उत्तर-अयान शांकता
पर्यावरण के क्षेत्र (Environment Sector) में काम करने वाले मुंबई (Mumbai) के 12 वर्षीय लड़के को पर्यावरण से जुड़ी कठिन समस्याओं को हल करने के प्रयासों के लिए ‘2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो’ (International Young Eco-Hero 2021) खिताब से सम्मानित किया गया है।
5.भारत में सबसे ऊंचा एयर प्योरीफायर टावर कहां पर लगा है
A.चंड़ीगढ़
B.भोपाल
C.दिल्ली
D.लखनऊ
उत्तर-चंडीगढ़
इसकी ऊंचाई 24 मीटर है।
देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर चंडीगढ़ (chandigarh air purifier) में लगाया गया है. ये एयर प्यूरीफायर अपने आसपास की 500 मीटर की दूरी तक की हवा को साफ करेगा.
6.बिट क्वाईन को आधिकारिक करेंसी का दर्जा देने वाला दुनियां का पहला देश?
A.रूस
B.अल सल्वाडोर
C.यूएई
D.सर्बिया
उत्तर- अल सल्वाडोर
मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। अल सल्वाडोर कांग्रेस ने 9 जून को देश में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले बिल को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल अल-सल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर के साथ किया जाएगा।
7.हिमालय दिवस के रूप में मनाया जाता है
A.8 सितंबर
B.9 सितेंबर
C.10 सिंतबर
D.11 सितंबर
हिमालय दिवस- 9 सितंबर
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नई दिल्ली में नौला फाउंडेशन के सहयोग से हिमालय दिवस का आयोजन किया।
इस वर्ष का विषय है- हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियां।