Site icon StudywithGyanPrakash

Septembr 2024 Monthly Complete Current Affairs सितंबर 2024 सम्पूर्ण मासिक करंट अफेयर

Septembr 2024 Monthly Complete Current Affairs सितंबर 2024 सम्पूर्ण मासिक करंट अफेयर

नमस्कार दोस्तों

सितंबर माह की सम्पूर्ण मासिक पत्रिका आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें हर्ष की अनुभूति हो रही है. यह ई पत्रिका आपके अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी हमें इसका पूर्ण विश्वास है. इस पत्रिका को अत्यन्त ही सरल, सारग्भित और संक्षिप्त रूप में रखनें का प्रयास किया गया है ताकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी जैसे पीसीएस, समीक्षा अधिरकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, आने वाली परीक्षाओं में जैसे खंड शिक्षा अधिकारी, पीसीएस जे, लोअर पीसीएस, एल टी ग्रेड परीक्षा का सामान्य अध्ययन भाग, UPPSC GDC Assistant Professor Exam, GIC Lecturer आदि सभी परीक्षाओं के लिए अत्यन्त ही लाभकारी सिद्ध होगी.

दोस्तों ध्यान रहे कि करंट अफेयर की तैयारी एक दिन, एक सप्ताह या एक महीने में नही की जा सकती है. करंट अफेयर का मतलब ही होता है कि आपके आप पास जो घटित हो रहा है उससे आप कितनें भिज्ञ है कितना जानते है और उसके बारे में कितना सोचते है. प्रतिदिन सिर्फ प्रस्नों को देख लेना और पढ़ लेना ही पर्याप्त नही होता है, बल्कि जो घटनाएं घट रहीहै उस पर विचार करना भी आवश्यक है, जब आप विचार करते है तभी आप उस तथ्य को याद भी रख पाते है.

 

सितंबर 2024 सम्पूर्ण मासिक ई पत्रिका डाउनलोड करनें के लिए क्लिक करें

 

पूरे वर्ष जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक की करंट अफेयर कम्बाईंड मास्टर पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

 

इस मासिक पत्रिका को दिनवार Datewise रखा गया है ताकि आप जब  पढ़ें तो कम से इतना पढ़ सके कि इसका एक एक भाग (खंड) आप उत्साह से पूरा कर सके.

शेष इस पत्रिका के कुछ पेज नीचे सैम्पल के रूप में दिये जा रहे है.. आप देखें, मनन करें और निश्चित करें कि यह पत्रिका आपके लिए अत्यन्त ही लाभकारी और उपयोगी है.

आपका

Gyan Prakash

September 2024 Monthly Current Affair Sample Pages-

सितंंबर 2024 -सम्पूर्ण मासिक करंटअफेयर ई पत्रिका को डाउनलोड करनें के लिए यहां क्लिक करें

कीमत कम से कम दस रूपये जरूर पे कर दें 

September 2024 Monthy Current Affair PDF Book -Click to Download

 

जनवरी से सितंबर 2024 तक की मास्टर करंट अफेयर पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

इस पोस्ट को शेयर जरूर करें. धन्यवाद

Exit mobile version