UPSSSC CCC CERTIFICATE, NIELIT CCC CERTIFICATE SUBSTITUTE, VDO LEKHPAL CCC CERTIFICATE SUBSTITUTE,
उत्तर प्रदेश की समूह ख और ग की भर्तियो मे ट्रिपल सी की जगह ये सर्टीफिकेट भी मान्य होंगे।
उत्तर प्रदेश की सरकारी भर्तियो में समूह ख और ग की भर्तियों मे अक्सर आवेदन के समय अभ्यर्थियों के सामनें ट्रिपल सी सर्टीफिकेट की समस्या सामनें आती थी, सरकार ने इस स्थिति को संज्ञान में लेकर इसका समाधान निकाल लिया है।
राज्य सरकार नें समूह ख और ग की भर्तियो में अब कम्प्यूटर में उच्च योग्यता वाले डिग्री और डिप्लोमा को मान्य कर दिया है। यानी कि अगर आपकी हाईस्कूल, या इंटरमिडिएट, या स्नातक ( बीएससी, बीटेक आदि) में आपनें कम्प्यूटर विषय का अध्ययन किया है और आपकी मार्कशीट पर इसका उल्लेख है तो आपको सीसीसी की आवश्यक्ता नहीं होगी।