
Tejas Fighter Plane II तेजस लड़ाकू विमान
तेजस भारत द्वारा विकसित किया गया एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं में सक्षम रहने वाला जेट लड़ाकू विमान है ।
ओलम्पिक पदक विजेता देश की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला बन गयी है !
पीवी सिन्धु ने बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो के तीसरे दिन (20-24 फरवरी 2019) तेजस में उड़ान भरा
तेजस लड़ाकू विमान को हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित किया गया है जो एक सीट और एक जेट इंजन वाला है, यह अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है।
यह बिना पूँछ का, कम्पाउण्ड-डेल्टा पंख वाला विमान है । इसका विकास ‘हल्का युद्धक विमान’ या (एलसीए) नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है जो 1980 के दशक में शुरू हुआ था ।
विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था ।
तेजस विमान को पुराने पड़ रहे मिग-21 के स्थान पर उपयोग में लाया जायेगा ।
तेजस की सीमित श्रृंखला का उत्पादन 2007 में शुरू हुआ ।
इसका नौसेना संस्करण भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोतों से उड़ान भरने में सक्षम है।
दिसम्बर 2009 में गोवा समुद्र स्तरीय उड़ान परीक्षण के दौरान, तेजस ने 1,350 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से उडा़न भरी, इस प्रकार वह हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा स्वदेश में निर्मित पहला सुपरसॉनिक लड़ाकू विमान है ।
1 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना की पहली तेजस यूनिट का निर्माण किया गया, जिसका नाम ‘नम्बर 45 स्क्वाड्रन आई ए एफ फ्लाइंग ड्रैगर्स’ है । इस श्रृंखला में अभी दो विमान सम्मिलित हैं।