UP Aided Junior High School Revised Result link- updeled gov in
Revised Result for Uttar pradesh Aided Junior Revised Result Declare
ऐडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती का संशोधित परिणाम जारी- पूर्व में जारी परिणाम के अनुसार 3369 सफल अभ्यर्थी असफल घोषित.
Check your Result – Direct link Click here
उत्तर प्रदेश के कुल 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलो में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी.
नये रिजल्ट के अनुसार पूर्व मे पास 3369 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गये है.
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए कुल पद 1504 जिसके लिए परीक्षा में कुल शामिल 271071 अभ्यर्थियो में से 42066 अभ्यर्थी जबकि प्रधानाध्यापको के लिए कुल पद 390 के लिए परीक्षा में कुल शामिल 14931 अभ्यर्थियो में से 1544 के सफल घोषित किया गया है.
इसके पहले 15 नवंबर 2021 को जारी परिणाम में सहायक अध्यापको के लिए 45257 और प्रधानाध्यापको के लिए कुल 1722 अभ्यर्थी सफल घोषित थे, यह परिणाम हाल ही मे रद्द कर दिया गया और संशोधित परिणाम जारी किया गया है.
क्या वजह रही पूर्व में एडेड जूनियर हाईस्कूल परीक्षा 2021 का परिणाम रद्द करनें की-
15 नवंबर 2021 को जारी परिणाम में कुछ अभ्यर्थियो नें कम अंक मिलनें की शिकायत करते हुए हाईकोर्ट में याचिक दायर की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर शासन नें 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों जांच कराई तो 571 शिकायतो के मैनुअल मिलान में 132 शिकायतें सही थी. इसकी रिपोर्ट भेजते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय नें शासन से मार्गदर्शन मांगा था. प्रमुख सचिव दीपक कुमार नें आठ जून को संपूर्ण परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन करानें के आदेश दिये थे.
अभ्यर्थी अपना संशोधित रिजल्ट कहां पर देखें
Aided junior High School Revisded Result link- Click Here
कुछ तकनीकी दिक्कतों से रिजल्ट जारी होनें के बाद भी शुरू के कुछ घंटो तक लिंक ओपन नही हो पा रहा था, लगभग दोपहर बाद यह लिकं प्रापर……
दोस्तो इस आर्टििकल को अपनें फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप में जरूर शेयर करें.