UP Anganwadi Bharti 2024 Districtwise List Apply Online
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती
कुल पद- 23753 पद
सभी 75 जिलों में भर्ती शुरू
उत्तर प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी
आंगनवाड़ी भर्ती- 2024
आवेदन की अंतिम तिथि- जिलेवार निर्धारित
आयुसीमा – 1 जुलाई 2025 को 18 से 35 वर्ष , रिजर्व कटेगरी SC/ ST / OBC/ विधवा को उम्र सीमा में छूट (5 वर्ष) दिया जायेगा.
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखिएं
नोटिफिकेशन , उम्र सीमा, योग्यता, रिजर्वेशन व आयु में छूट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
किन किन जिलो मे आवेदन शुरू है-
निम्न लिखित जिलो में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है-
जिलों के आगे आवेदन की अंतिम तिथि अंकित है-
जिला – आवेदन की अंतिम तिथि-
आगरा- 19 अक्टूबर 2024
अमेठी- 17 अक्टूबर 2024
बाराबंकी वेबसाईट देखिए
हमीरपुर- 15 अक्टूबर 2024
झांसी 17 अक्टूबर 2024
कन्नौज 17 अक्टूबर 2024
महोबा 21 अक्टूबर 2024
वाराणसी- 25 अक्टूबर 2024
संत कबीर नगर 19 अक्टूबर 2024
शेष जिन जिलों से वैकेन्सी का विज्ञापन जारी होता जायेगा उसे यहां पर अपडेट किया जायेगा.
कृपया इस पोस्ट को शेयर कर लें.. और प्रतिदिन नई जानकारी हेतु देखते रहिए.
आंगनवाड़ी भर्ती 2024- सामान्य जानकारी
केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है
उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष
जिलेवार मेरिट तैयार की जायेगी.
कोई परीक्षा नही
कोई शुल्क नही
आवेदन केवल आनलाईन स्वीकार किये जायेंगे
आंगनवाड़ी सेलरी / मानदेय 2024
सेलरी या मानदेय कितना मिलता है- पूरी जानकारी हेतु क्लिक करें
आवेदिक को रिक्त पद के वार्ड या ग्राम सभा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा.
कृपया विज्ञापन अवश्य देखें.
मूल विज्ञापन देखनें के लिए यहां क्लिक करें-
आनलाईन आवेदन करनें के लिए यहां क्लिक करें