Site icon StudywithGyanPrakash

UP B.Ed 2019 Result and Ranks- Check Here

UP B.Ed 2019 Result Out- Check Here

UP B.Ed 2019 Rank-

बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम  और आंसर की आज दिनांक 21 मई 2019 को जारी कर दी गई है। इस बार सिर्फ प्राप्तांक ही दिखाया गया है। मूल्यांकन से असहमत अभ्यर्थी विश्वविद्यालय को आपत्ति भी कर सकेंगे। यह आपत्तियां दूर करके 27 या 28 मई 2019 को फाइनल रैंकिंग जारी होगी। एक जून से होगी काउन्सिलिंग की शुरूआत होगी।

15 अप्रैल को हुई परीक्षा में प्रदेश के 15 जिलों में बनें 1216 परीक्षा केन्द्रों पर 566399 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ज्ञात हो कि इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रूहेलखंड विश्वविद्यालय को सौपी गयी थी.

कैसे चेक करें B.Ed 2019 Score Card/Result-

  1.  सबसे पहले आप विश्वविद्यालय की वेबसाईट या नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे।

यहां पर क्लिक करे

2. तत्पश्चात

लिंक यहां पर क्लिक करें

3.  तत्पश्चात

Sign in For Existing User पर क्लिक करे।

लिंक- डायरेक्ट लिंक लागइन करके रिजल्ट के लिए

4. अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर  और पासवर्ड डालें।

5. अगले पेज पर आपका स्कोर कार्ड दिखेगा।

इसे आप प्रिन्ट करके रख ले।

 

 

B.Ed 2019 Rank Check Here

UP B.Ed 2019 Rank को चेक करने के लिए पहले आप http://upbed2019.in/# पर लोगिन कीजिए

UP B.Ed 2019 रैंक के लिए यहां पर लोगिन करें

फिर आपकी प्रोफाईल पर ही आपको रैंक दिखाई देगी,जब घोषित होगी.

उत्तरमाला अभी साईट पर अपडेट नहीं है। जैसे ही उत्तरमाला जारी होगी, इसी पेज पर अपडेट कर दी जायेगी।

इस पेज पर दोबारा आसानीं से आनें के लिए कृपया इसे फेसबुक या व्हाट्सअप पर शेयर कर लें।

धन्यवाद.

Exit mobile version