UP Board Result 2020
UP Board Result Class 10th and 12th – Check Here
UP BOARD RESULT 2020, upboardresult2020, up board 10th result, up board 12th result, up board certificate, up board result check here
यूपी बोर्ड की 10वी और 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट UP Board Result 2020 of Class 10th and 12th 27 जून को दोपहर 12 बजे जारी होनें की सूचना है। उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा शनिंवार को दोपहर 12 बजे लोकभवन में प्रेस कांफ्रेन्स करके परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। कोरोना संकट की वजह है यह पहली बार हो रहा है जब यूपी बोर्ड का परिणाम प्रयागराज की जगह लखनऊ से जारी होगा।और माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जगह माध्यमिक शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित करेंगे।
इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल रजिस्ट्रेंशन 55 लाख था, जिसमें 30 लाख, 22 हजार 607 अभ्यर्थी हाईस्कूल में जबकि 25 लाख 84 हजार 511 परीक्षार्थी इंटरमिडिएट के थे
कुल 7 लाख अभ्यर्थियो ने इस साल परीक्षा छोड़ी.
रिजल्ट जारी होनें के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकेंगे।
High School (10th) Exam Result- Click here
Intermediate (12th) Exam Result – Click Here
अबकी तत्काल नही मिलेगी यूपी बोर्ड में 10वी व 12वीं की मार्कशीट
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होनें के बाद स्कूलो व कालेजों से पहले की तरह 15 दिन में मार्कशीट प्राप्त नही हो पायेगी।। कोरोना संकट की वजह से मार्कशीट छपने में परेशानीं को देखते हुए स्कूलो को निर्देश दिये गये है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाले मार्कशीट व सर्टीफिकेट को वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करें। डिजिटल हस्ताक्षर वाले मार्कशीट व सर्टीफिेकट्स प्रवेश लेनें से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे। बोर्ड पहले इंटरमिडिएट के परीक्षार्थियों को डिजिटल सिग्नेचर वाले सर्टीफिेकट देगा ताकि उन्हे अगली कक्षाओ में प्रवेश लेनें मे परेशानी न हो।
सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक अभ्यर्थियों तक पहुंचा कर उनकी शुभकामना और आशिर्वाद प्राप्त करे। कृपया इसे शेयर जरूर करें।
आपका भविष्य उज्जल हो।
शुभकामना।