UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Teachers Vacancy UP Devaria
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जनपद देवरिया उप्र से देवरिया में संचालित 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निम्नवत रिक्त पदों पर नियत मानदेय एवं संविदा पर शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए शैक्षिक – शिक्षणेत्तर कार्मिकों के नवीन चयन हेतु केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है.
पद-पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला)-
विषय- गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, भाषा (हिन्दी),
उर्दू शिक्षिका, अंश कालिक शिक्षिका, मुख्य रसोईयां, सहायक रसोइयां, चपरासी (महिला)
नियत मानदेय
पूर्ण कालिक शिक्षिका- 24200 रूपये प्रतिमाह
उर्दू शिक्षिका- 14520 रूपये प्रति माह
अंश कालिक शिक्षिका महिला (कम्प्यूटर)- 10780 रूपये प्रति माह
अन्य के लिए विज्ञापन देखें
चयन विधि-चयन सीधे मेरिट के आधार पर काउन्सिलिंग होगी.
मेरिट कैसे बनेंगी- नीचे देखिए
उम्र सीमा- 25 से 45 वर्ष तक
आवेदन कैसे करें- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में फुलस्केप कागज पर एक ही पृष्ठ पर अंकित होना चाहिए.
संलग्नक- समस्त शैक्षिक, प्रशिक्षण, TET Marksheet , जाति, निवास तथा आधार इत्यादि की छाया प्रति एवं पिन कोड सहित पता लिखा दो लिफाफा जिसमें रू. 35 का डाकटिकट लगा हो, अनिवार्यरूप से संलग्न करें. स्नातक परीक्षा के तीनो वर्ष की अंकतालिक की स्व प्रमाणित प्रति संलग्न करें.
इच्छुद अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया पिनकोड 274001 के पते पर दिनांक 20 जुलाई 2024 की सायं 5 बजे तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें.
लिफाफे के ऊपर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हेतु आवेदन पत्र , आवेदित पद का नाम व विषय जरूर लिखें.
नोटिफिकेशन की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें