Site icon StudywithGyanPrakash

UP PGT Exam Postpone New Exam Date will be in August 2025

UP PGT Exam Postpone New Exam Date will be in August 2025

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार 10 जून 2025 को हुई बैठक में पीजीटी परीक्षा जो कि 18-19 जून 2025 को कराई जानी थी, को टालनें का निर्णय लिया गया है, हालांकि आयोग नें परीक्षा किन कारणो से टाली है, इसका वर्णन नोटिस में नही किया गया.

देखा जाये तो आयोग के द्वारा पीजीटी 2022 की परीक्षा तिथि में तीसरी बार बदलाव किया गया है. हालांकि अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि परीक्षा किन कारणो से टाली गयी है, इसका उल्लेख भी नोटिस में किया जाये , लेकिन आयोग की आफिसियल वेबसाईट पर जो नोटिस जारी हुई है, वह इस प्रकार से है

ज्ञात रहे कि आयोग द्वारा यूपी टीजीटी परीक्षा 2022 की तिथि 21 व 22 जुलाई 2025 घोषित की गयी है जिसके बारे में कोई बदलाव की अभी जानकारी उपलब्ध नही है.

शेष जानकारी व नियमित  रोजगार अपडेट के लिए इस वेबसाईट पर विजिट करते रहे.

Exit mobile version