माध्यमिक शिक्षा में तबादले के लिए आनलाईन आवेदन करें 17 मई से
माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए आनलाईन आवेदन 17 मार्च से शूरू हो रहे है, आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है। 31 मई को फाईनल सूची जारी होगी।
राजधानीं लखनऊ और गौतम बुद्द नगर के लिए तबादले के आवेदन नही होंगे। यहां इन जनपदों के प्रवक्ता और सहायक अध्यापक दूसरे जिले के लिए आनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
पूरी जानकारी के लिए नीचे देखिए-
तबादले की समय सारिणी निम्न लिखित होगी।
अध्यापक तबादले नीति का पूरा विज्ञापन यहां से डाउनलोड करें
आफिसियल वेबसाईट के लिए – इंतजार करें
पूरी जानकारी के लिए उपर्युक्त विज्ञापन जरूर से डाउनलोड करके पढ़ ले। किसी भी मानसिक संताप या क्षति के लिए टीम उत्तरदायी नहीं है।
धन्यवाद