Table of Contents
UP TGT 2016-ART SOLVED PAPER
परीक्षा संस्था- माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा 2016
Subject- Art कला
परीक्षा तिथि- 9 मार्च 2019
1. अपने दो चहेते कलाकर डेविड हॉकनी और भूपेन खक्कर के साथ जेम्स बाँड के रूप में स्वयं चित्र बनाने वाले कलाकार हैं
(A) टी.वी. संतोष
(B) अंजु डोडिया
(C) शिबु नटेशन
(D) अतुल डोडिया
उत्तर- अतुल डोडिया
2. ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ इसकी कलाकृति है
(A) राम सुतार
(B) लक्ष्मा गौड
(C) कृष्ण खन्ना
(D) एन.एन. रिम्सन
उत्तर- राम सुतार
3. मुंबई स्थित उस कलाकार का नाम बताइए जो अपनी
जल वर्ण कृतियों के लिए जाने जाते हैं..
(A) समीर मण्डल
(B) दिप्तिश घोष
(C) मृणालिनी मुखर्जी
(D) अमृत पटेल
4. बद्रीनाथ आर्य के चित्र का शीर्षक चुंनिए.
(A) गंगा अवतरण
(B) एक मुर्गी के साथ संथाल महिला
(C) वृक्ष प्रेमी
(D) उल्हास नगर
5. 1508-11 में किसने “द स्कूल ऑफ एथेन्स” नामक पेंटिंग का निर्माण किया था ?
(A) माइकल एंजिलो
(B) लियोनार्डो द विंसी
(C) राफेल सेंजिओ
(D) इनमें से कोई नहीं
6. कौनसा एम.एफ हुसैन का चित्र है ?
(A) सुजाता
(B) मदर टेरेसा
(C) ध्यानेश्वरी
(D) बिंदु
7. भित्ति चित्रकारी की तकनीक जो ताजा चूने के लेप पर निष्पादित की जाती है, उसे कहा जाता है
(A) फ्रेस्को
(B) ग्वाश
(C) टेम्परा
(D) वाश
8. मिर्जापुर के पूर्व-ऐतिहासिक चित्रों में हम किसकी
छवियाँ देख सकते हैं?
(A) घोड़े और हाथी
(B) हिरण और ज़ेबरा
(C) बुद्धा
(D) मुर्गी और कौए
9. पंचमढ़ी’ की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
10. भीमबेटका गुफा के चित्र हैं
(A) बुद्ध जातक कहानियाँ
(B) भगवान शिव
(C) साम्प्रदायिक सभा
(D) झरनों का चित्र
11. हड़प्पा सभ्यता के स्थल ‘लोथल और धोलावीरा’ स्थित हैं
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) अफ़गानिस्तान में
(D) तिब्बत में
12. ‘जोगिमारा गुफा’ के चित्रों की अवधि है
(A) अजंता गुफाओं से पहले की
(B) बाघ गुफाओं के बाद की
(C) अजंता गुफाओं के बाद की
(D) बुद्ध के बाद की
13. बाघ गुफाएँ स्थित हैं
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
14. ‘भारतमाता’ के चित्रकार कौन थे?
(A) नंदलाल बोस
(B) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(C) जामिनी रॉय (
D) गगनेंद्रनाथ टैगोर
15. किस राज्य में एलोरा गुफाएँ स्थित हैं?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
16. बाघ गुफाओं की अवधि है
(A) सातवाहन राजवंश
(B) विजय नगर
(C) चोल राजवंश
(D) बुद्ध राजवंश
17. बादामी गुफा संख्या 1 की छवियाँ हैं
(A) नटराज के रूप में भगवान शिव
(B) बुद्ध सो रहे हैं
(C) विष्णु के अवतार
(D) जैन तीर्थंकर
18. ‘कालकाचार्य कथा’ और ‘कल्पसूत्र’ में चित्रित किया
(A) बुल्द लघुचित्र
(C) अजंता चित्र
(B) जैन लघुचित्र अजंता चित्रकला
(D) बाग गुफा चित्रकला
19. कौनसा रंग इंद्रधनुष का हिस्सा नहीं है?
A.भूूरा
(B) बैंगनी
C.नीला
(D) नारंगी
20. पाल के लघुचित्र इससे सम्बन्धित थे
A. जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
C. हिन्दू धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
21. अवतार सिंह पंवार सम्बन्धित है
(A) इंस्टालेशन
(B) टेक्सटाइल
C.मूर्तिकला
(D) पॉटरी
22. ‘कालकाचार्य कथा’ यह एक-हस्तलिखित चित्र है.
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) शिव
(D) वैष्णव
23 हरिपुर विज्ञापन के लिए प्रसिद्ध कलाकार है
(A) के.जी. सुब्रमण्यन
(B) डी.पी. रॉयचौधरी
(C) असित कुमार हाल्दार
(D) नंदलाल बोस
24. उस चित्रकार का नाम लिखिए जिसने अंधे होने के बावजूद भी अपना काम जारी रखा..
(A) नंदलाल बोस
(B) कृष्ण खन्ना
(C) के.जी. सुब्रमण्यन
(D) बिनोद बिहारी मुखर्जी
27. उस चित्रकार को पहचानिए जो कश्मीर में पला बढ़ा और जिसने हमेशा स्त्री-पुरुष के यौन समागम को अभिव्यक्त किया.
(A) पारितोष सेन
(B) लालू प्रसाद शॉ
(C) जी.आर. संतोष
(D) जेराम पटेल
28. काले और सफेद रंग के साथ ज्यामितीय अमूर्त चित्रकारी करने वाले कलाकार का नाम लिखिए
(A) निलिमा शेख
(B) नसरीन मोहम्मदी
(C) मृणालिनी मुखर्जी
(D) अनुपम सूद
29. लखनऊ का चित्र किसने बनाया है ?
(A) एस.एच. रजा
(B) मदन लाल नागर
(C) एम.एफ. हुसैन
(D) पारितोष सेन
30. हिमालय पर्वत के चित्रों के लिए कौन प्रसिद्ध है ?
(A) राम कुमार
(B) निकोलस रोरिक
(C) जे. स्वामीनाथन
(D) तैयब मेहता
31. सोमनाथ होर सम्बन्धित थे
(A) फोटोग्राफी
(B) प्रिंट मेकिंग
(C) फाइबर स्कल्पचर
(D) ब्लू पॉटरी
32. प्रसिद्ध चित्र ‘महालक्ष्मी’ जिसे धातुई किवाड़ पर चित्रित किया है, उसके रचनाकार हैं
(A) शिबु नटेशन
(B) अंजु डोडिया
(C) अतुल डोडिया
(D) एम.एफ. हुसैन
33. उस कलाकार का नाम बताइए जिसे कैलेंडर आर्ट फरनांड लेजेर और हेनीरी रूसों की कृतियों से प्रेरणा मिली
(A) एस.एच. रजा
(B) अमृता शेर-गिल
(C) एफ.एन. सूज़ा
(D) भूपेन खक्कर
34. प्रसिद्ध समकालीन कलाकार अमित अंबालाल यहाँ से हैं
(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) कलकत्ता
(D) अहमदाबाद
35. नंदलाल के कलाकार जीवन में मुख्य परिवर्तन… … के चित्र देखने के बाद आए.
(A) यथार्थवादी (
B) के.के. हेब्बार
(C) पिकासो
(D) अजंता भित्तिचित्र
36. प्रारम्भिक गोथिक मोजेक कला में “टीसेरई” क्या है ?
(A) रंगों की चमक
(B) चित्रों का दीर्धीकरण
(C) रंगों की पारदर्शिता
(D) छोंटे रंगीन घन
37. सबसे महत्वपूर्ण न्यूनतमवादी कलाकारों में से
(A) कार्ल आंड्रे
(B) पॉल क्ले
(C) वसिली कैडिंस्की
(D) विल्फ्रेडो लैम
38. किसने विश्व प्रसिद्ध सिस्टिन चैपल छत, 1505-1512 में चित्रित किया था ?
(A) दा विंसी (B) ब्रुनेलेची
(C) माइकल एंजेलो (D) रेम्ब्रन्ट
39. भीमबेटका की गुफाएं किस शहर के नजदीक हैं ?
(A) कलकत्ता
(B) भोपाल
(C) पुणे
(D) औरंगाबाद
40. पुरा-पाषाण काल के दौरान बने भीमबेटका के चित्र हैं
(A) हाथी, जंगली सांड और बाघ के
(B) भाले के साथ शिकार करते मानव
(C) मेंढक और सांप
(D) ज़ेबरा और बकरी
41. पूर्व-ऐतिहासिक कला केन्द्र ‘रायगढ़ स्थित है
(A) बिहार में (B) उत्तर प्रदेश में (C) महराष्ट्र में (D) छत्तीसगढ़ में
42. हड़प्पा सभ्यता इनमें से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पट्ट चित्र
(B) ईंटों का उपयोग
(C) गुफाओं के चित्र
(D) लघु चित्रकारी
43. एस.जी. श्रीखण्डे किस रूप में विख्यात हैं ?
(A) पॉटर
(B) डिजाइनर
(C) मूर्तिकार
(D) गायक
44. प्रसिद्ध बौद्ध भित्ति चित्रकला ‘पद्मपाणि बोधिसत्व’ स्थित है
(A) जोगिमारा गुफाएं (B) अजंता गुफाएं (C) एलोरा गुफाएं (D) पंचमढ़ी गुफाएं
45. बंगाल कला स्कूल के अग्रणी कौन थे?
(A) बी.सी. सान्याल (B) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(C) नंदलाल बोस (D) जामिनी रॉय
46. अजंता गुफा संख्या एक का चित्र है
(A) बुद्ध का जन्म(B) सोते हुए बुद्ध (C) वज्रपाणि (D) रागा और रागिनी
47. राजा कृपाल पाल (1678-1731) …”पहाड़ी चित्रों के प्रमुख संरक्षक थे.
(A) बसोहली स्कूल
(B) पूंछ स्कूल
(C) गुलेर स्कूल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. बादामी गुफा संख्या 4 की छवियाँ हैं
(A) आदिनाथ-जैन तीर्थंकर (B) विष्णु कमल पर सो रहे हैं (C) विष्णु सांप पर सो रहे हैं (D) बोधिसत्व पद्मपाणि
49. सित्तन वासल गुफाओं के छत पर ……… छवियाँ दिखाई देती हैं.
(A) कमल सरोवर
B. भगवान शिव
(C) भगवान विष्णु
(D) बुद्ध
50. प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप सम्बन्धित है
(A) आर.एस. बिष्ट (B) असित का
(C) एम.एफ. हुसैन (D) एस.जी. श्रीना
51. चालुक्य वंश की राजधानी यहाँ स्थित थी।
A. हम्पी
(B) बादामी
(C) चोलमण्डलम
(D) चिदम्बरम
52. महावीर (24वें जैन तीर्थंकर) का जन्म चित्रित गया है
(A) चौरपंचासिका
(B) दिव्यवदन
(C) कल्प सूत्र
(D) प्रज्ञापरमित
53. माण्डू इसके लिए प्रसिद्ध है
(A) जैन चित्रकारी
(B) बौद्ध लघुचित्र
(C) वौद्ध भित्तिचित्र
(D) इतिहास-पूर्व गुफाएं
54. भागवत पुराण इनकी कहानी है.
(A) बुद्ध
(B) जैन तीर्थंकर
(C) कृष्ण
(D) शिव
(A) हम्पी
55. प्रसिद्ध रचना ‘वृक्षप्रेमी’ (दि ट्री लवर) किसकी है ?
(A) असित कुमार हाल्दार (B) एम.एफ. हुसैन (C) बिनोद बिहारी मुखर्जी (D) अकबर पदमसी
56. ‘द इन्नर आई’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) सत्यजीत रे (B) श्याम बेनेगल
(C) महेश भट्ट (D) राज कपूर
57. लखनऊ के रवीन्द्रालय पर बने भित्तिचित्र (म्यूरल) काकिसने बनाया है ?
(A) फ्रांसिस न्यूटन सूजा
(B) के.जी. सुब्रमण्यन
(C) गुलाम मोहम्मद शेख
(D) अकबर पदमसी
58. जी आर संतोष के चित्रों के बारे में गलत कथन का चयन कीजिए
A.वे तांत्रिक दर्शन से प्रभावित थे
B.अमूर्त या प्रतिनिधित्व दोनों नही थे
C. विरोधों मे एकता थी
D.सुपरमैटिज्म से प्रभावित थे
59. हंगेरियन जिप्सी गर्ल 1032 किसका चित्र है
हंगेरियन जिप्सी गर्ल’ (1932) किसका चित्र है ?
(A) अमृता शेर-गिल
(B) माधवी पारेख
C) नलिनी मालानी
(D) नसरीन मोहम्मदी
60. उस सक्रियतावादी कलाकार का नाम बताइए जो कम्यनिस्ट पार्टी का सदस्य था और जिसे जे.जे. स्कूल
ऑफ आर्ट, मुंबई से निष्कासित किया गया था और फिर उसने प्रगतिशील कलाकार समूह की स्थापना
की.
(A) एम.एफ. हुसैन (B) एस.एच. रजा
(C) के.के. हेब्बार (D) एफ.एन. सूज़ा
61. के.सी.एस. पाणिकर इसके चित्रकार थे
(A) बैंगलोर समूह (B) प्रगतिशील कलाकार समूह
(C) चोलमण्डल कलाकार समूह (D) बरोड़ा समूह
62. ‘मेघदूत’ वाश चित्र श्रृंखला सम्बन्धित है
(A) असित कुमार हाल्दार (B) एस.आर. खास्तगीर (
C) बद्रीनाथ आर्य (D) हरिहर लाल मेढ़
63. ‘बाउल डांस’ शीर्षक की श्रृंखला के रचनाकार हैं
(A) जे. स्वामीनाथन (B) सुधीर रंजन खास्तगीर
(C) मंजिता बावा (D) जगन्नाथ पंडा
64. …..” एक प्रख्यात चित्रकार के रूप में जाने जाते थे.
(A) अमृत लाल नागर (B) के. एस. कुलकर्णी
(C) बलवीर सिंह कट्ट (D) जनक झनकार नरझरी
65. उस भारतीय कलाकार का नाम बताइये जो अधिकतर एक्रिलिक कागज पर जल वर्ण, ग्वाश और तैल वर्ण का उपयोग करता है.
(A) के. जी. सुब्रमण्यन
(B) विवान सुंदरम
(C) जे. स्वामीनाथन
(D) मिथु सेन
66. पश्चिम बंगाल के उस चित्रकार और भित्तिचित्रकार को पहचानिये जिसने कला भवन के छात्रावास के छत पर ‘बीर भूम’ के ग्रामीण जीवन को चित्रित किया है.
(A) अकवर पदमसी
(B) कृष्ण खन्ना
(C) अंजु डोडिया
(D) बिनोद बिहारी मुखर्जी
67. बिरेश्वर सेन इसके लिए विख्यात थे.
(A) छाप
(B) मूर्ति
(C) वाश चित्र
(D) दृश्य चित्र
68. प्रसिद्ध यथार्थवादी कलाकार मैक्स अर्नुस्ट का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) नीदरलैंड
69. पियारो डेला फ्रांसेस्का …… “का एक इटालियन चित्रकार था.
(A) गोथिक काल (B) प्रारंभिक पुनर्जागरण
(C) मध्ययुगीन काल (D) रोकोको काल
70. ‘मुर्गी के साथ एक संथाल महिला’ किस कलाकार का चित्र है?
A) रविंद्रनाथ टैगोर (B) जामिनी रॉय (C) रामकिंकर बैज (D) राम कुमार
71. भीमबेटका की पाषाण गुफाएँ स्थित हैं
(A) सतपुरा की पहाड़ियों में (B) विंध्याचल की पहाड़ियों में
(C) गंधमर्धन की पहाड़ियों में (D) छोटा नागपुर पठार में |
72. उस विकल्प (उत्तर) का चयन करें जो ‘रायगढ़’ के पूर्व-ऐतिहासिक कला का हिस्सा नहीं है.
(A) उदयगिरी (B) अमरगुफा
(C) बसानाझार (D) बोटाल्डा
73. उस जगह का नाम बताइए जहाँ भारत कला भवन स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) बनारस (
C) भोपाल
(D) लखनऊ
74. ‘नाचती हुई लड़की और दाढ़ीवाले सिर’ कौनसी प्रसिद्ध सिंधु घाटी कला के अवशेष हैं ?
(A) मोहेनजो-दड़ो
(B) लोथल
(C) धोलावीरा
(D) मोटेरा
75. ‘जोगिमारा’ गुफा के चित्रों का हिस्सा नहीं है.
(A) मानव आकृति (B) मछली
(C) हाथी (D) नारियल पेड़ के साथ प्राकृतिक दृश्य
76. अजंता की चित्रकला क्या वर्णित करती है ?
(A) महाभारत (B) पंचतंत्र
(C) रामायण (D) बौद्ध जातक कहानियाँ
77. ‘हंस दमयंती’ के चित्रकार हैं
(A) के.सी.एस.पणिक्कर जी (B) के.के. हेब्बार जी
(C) एम.एफ. हुसैन जी (D) राजा रवि वर्मा जी
78. कैलाश मंदिर की एलोरा गुफा चित्रों की छवियाँ हैं
(A) देवी काली (B) सचित्र कल्प-सूत्र
(C) बुद्धिस्ट जातक (D) भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी
79. बादामी गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
80. सित्तन वासल गुफाएं स्थित हैं.
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आंध्र प्रदेश में
81. ‘बिजूका’ चित्र श्रृंखला सम्बन्धित है
(A) दिप्तिश घोष (B) हेमराज
(C) राजेन्द्र प्रसाद (D) अवधेश मिश्र
82. पल्लव वंश की राजधानी कहाँ स्थित थी?
(A) महाबलीपुरम (B) कांचीपुरम
(C) बादामी (D) हम्पी
83. वाश चित्रों से सम्बन्धित हैं
(A) बद्रीनाथ आर्य (B) सुधीर खास्तगीर
(C) बिरेश्वर सेन (D) मदन लाल नागर
84. माण्डू किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखण्ड
85. श्याम बेनेगल हैं
(A) फिल्म निर्देशक
(B) गायक
(C) नर्तक
(D) कवि
86. उस कलाकार का नाम लिखिए जिसने अपने चित्रों में आध्यात्मिक और अमूर्त चीजों को चित्रित कर कोशिश की.
(A) नंदलाल बोस
(B) असित कुमार हाल्दार
(C) बिनोद बिहारी मुखर्जी
(D) के.सी.एस. पणिक्कर
87. मंबई में रेडियोलाजिस्ट का काम करने वाले स्वशिक्षित कलाकार का नाम लिखिए
(A) ए.रामचन्द्रन (B) गणेश पाइन
(C) सुधीर पटवर्धन (D) कृष्ण खन्ना
88. उस चित्रकार, भित्तिचित्रकार, मूर्तिकार, छापाकार का नाम बताइए जिसके कला की विशेषताएँ हैंबुद्धि और कला प्रवीणता.
(A) कृष्ण खन्ना (B) सुधीर पटवर्धन
(C) के.जी. सुब्रमण्यन (D) गणेश पाइन
89. ‘सुहाग के नूपुर’ उपन्यास किसने लिखा है ?
(A) मुद्रा राक्षस
(B) अमृत लाल नागर
(C) यशपाल
(D) श्रीलाल शुक्ल
90. ‘वेन चंपा ग्रू अप’ इस श्रृंखला चित्रों के रचनाकार
(A) के.जी. सुब्रमण्यन (C) माधवी पारेख
(B) सुदर्शन शेट्टी (D) निलिमा शेख
91. ……………. के चित्रों में हम ज्यादातर कलाकार की छवियों के पक्षी, मछली या शंबुक के रूप में देख सकते हैं
(A) पारितोष सेन (B) गुलाम मोहम्मद शेख
(C) ए. रामचन्द्रन (D) एफ.एन. सूजा
92. उस कलाकार का नाम बताइए जो रूढ़िमुक्त चीजें जैसे इंजिन ऑइल के धब्बे वाला हैंडमेड कागज़ का उपयोग करता है.
(A) के.के. हेब्बार (B) अमृता शेर-गिल
(C) विवान सुंदरम (D) ए. रामचन्द्रन
93. ज्यामितीय चित्र ‘प्रकृति’ चित्रकार के रचनाकार कौन थे?
(A) एस.एच. रज़ा
(B) जे. स्वामिनाथन
(C) तैयब मेहता
(D) ए. रामचन्द्रन
94. ‘बनारस’ शीर्षक की श्रृंखला के रचनाकार हैं
(A) रेखा रोडविट्टीया (B) जय झरोटिया
C. खास्तगीर
(D) दिलीप दासगुप्ता
95. अपने समलिंगी प्रेम के अवैध तस्वीरों के लिए जाने माने कलाकार हैं
(A) रवीन्द्र रेड्डी
(B) जामिनी रॉय
(C) भूपेन खक्कर
(D) एस.एच. रज़ा
96 भारत में प्रथम आधुनिक कला आंदोलन-बंगाल स्कूल का नेतृत्व ……………’ ने किया.
(A) नंदलाल बोस
(B) जामिनी रॉय (
C) जे.पी.गंगुली
(D) अबनिन्द्रनाथ टैगोर
97 शांतिनिकेतन में स्थित उस कलाकार का नाम बताइए जो ज्यादातर लेखनी और स्याही का उपयोग कर अपनी आकृतियों में प्रवाहशीलता हासिल करते हैं.
(A) अतुल डोडिया
(B) जोगेन चौधरी
(C) तैयब मेहता
(D) अकबर पदमसी
98. अवतार सिंह पंवार के चित्र का शीर्षक चुनिए.
(A) वाल्मीकि
(B) सांवरी
(C) नर्तक
(D) सुजाता
99. ‘द स्क्रिम’ नामक सबसे प्रसिद्ध अभिव्यक्तिवादी चित्र को … … … … … द्वारा चित्रित किया गया है.
(A) एडवर्ड मंच
(B) मैक्स बेकमैन
(C) ओस्कर कोकोस्का
(D) अगस्त मैके
100. कन्हेरी गुफा कहाँ स्थित है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
101. निम्नलिखित में से कौन एक मूर्तिकार है ?
(A) तैयब मेहता
(B) रामकिंकर बैज
(C) सैयद हैदर रजा
(D) जामिनी रॉय
102. मिर्जापुर की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
103. कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ के पहले भारतीय प्रधानाचार्य थे
(A) नैथेनियल हर्ड
(B) ललित मोहन सेन
(C) हरिहर लाल मेढ़
(D) असित कुमार हाल्दार
104. कौनसी पत्रिका ललित कला अकादमी का प्रकाशन है ?
(A) कैनवास
(B) कला वार्ता
(C) कला दीर्घा
(D) समकालीन कला
105. इनमें से कौन हड़प्पा सभ्यता का हिस्सा नहीं है ?
(A) सार्वजनिक स्नानागार
(B) पकी हुई मिट्टी का उपयोग
(C) बौद्ध मंदिर
(D) डॉक यार्ड (नौका घाट)
106. जोगिमारा गुफाएँ स्थित हैं
(A) पश्चिम बंगाल (B) छत्तीसगढ़ (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश
107. अजंता गुफाओं का कब पता चला ?
(A) 1825
(B) 1820
(C) 1827
(D) 1819
108. अजंता गुफाएँ ………….. के पास स्थित हैं.
(A) औरंगाबाद (B) सिकंदराबाद
(C) प्रयागराज (D) भोपाल
109. किस साम्राज्य ने एलोरा गुफा कला को विकसित
किया ?
(A) बुद्ध काल
(B) राष्ट्रकूट
(C) विजय नगर
(D) चोल काल
110. बाघ गुफा चित्रों में उपयोग की जाने वाली तकनीकी है
(A) फ्रेस्को
(B) टेम्परा
(C) इम्पेस्टो
(D) स्क्रैच तकनीक
111. बादामी गुफाओं को ……… के तहत् विकसित किया गया है.
(A) वाकाटक (B) चालुक्यों
(C) सातवाहन (D) गुप्त
112. ‘ययाति’ चित्र शृंखला सम्बन्धित है
(A) एम. रामचन्द्रन (B) ए. रामचन्द्रन
(C) जय झरोटिया (D) अमृत पटेल
113. उस रंग का चयन करें जो तेज (गर्म) रंगों का हिस्सा नहीं है.
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) नीला
(D) पीला
114. उस आस्था का नाम बताइए जो पाल राजाओं का भाग नहीं था.
(A) श्वेतांबर
(B) महायान
(C) तंत्रयान
(D) बज्रयान
115. ……… … … … उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख तीर्थ स्थान है.
(A) गया
(B) विन्ध्याचल
(C) केदारनाथ
(D) कामाख्या
116. आर.वी. साखलकर है
(A) छायाकार (B) अभिनेता (C) कला-इतिहासकार (D) मूर्तिकार
117. हरिपुर पोस्टर का एक शीर्षक चुनिए.
(A) राधा और कृष्ण
(B) जमीन जोतनेवाला (भारतीय किसान) ।
(C) शब्द और प्रतीक
(D) माँ
118. उस कलाकार का नाम लिखिए जो शांतिनिकेतन के हिंदी भवन में स्थित भित्तिचित्रों के लिए प्रसिद्ध है.
(A) नंदलाल बोस (B) एस.एच. रजा (C) बिनोद बिहारी मुखर्जी (D) के.जी. सुब्रमण्यन
119. प्रसिद्ध किशनगढ़ चित्र ‘राधा (बनी-ठनी)’ को चित्रित किया है
(A) शाहिबदिन ने (B) निहाल चंद ने
(C) नुरूद्दिन ने (D) नैनसुख ने
120. मुंबई लोकल ट्रेन का चित्र किसने बनाया है ?
(A) अकबर पदमसी (B) राम कुमार
(C) सुधीर पटवर्धन (D) गणेश पाइन
121. निलिमा शेख की कलाकृतियाँ इनसे प्रभावित हैं
(A) मुगल लघुचित्र (B) जापानी वुडकट (C) पाश्चात्य आधुनिकता (D) उपर्युक्त सभी सही हैं
122. “ब्लैक पेजेज़ ऑफ द इंण्डियन रिपब्लिक” ,एक प्रसिद्ध चित्रकला शृंखला है
(A) जी.आर. संतोष
(B) रणवीर सिंह बिष्ट
(C) पारितोष सेन
(D) लालू प्रसाद शॉ
123. प्रसिद्ध चित्रकार मंजित बावा यहाँ से हैं
(A) पंजाब
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) गोवा
124. रेड ऑक्साइड किस रंग से मेल खाता है ?
(A) जली हुई सिएन्ना (B) भारतीय लाल
(C) जला हुआ भूरा रंग (D) भारतीय पीला
125. अब्दुर्रहमान चुगताई सम्बन्धित थे
(A) मुगल शैली
(B) चोलमण्डल
(C) बंगाल शैली
(D) पहाड़ी शैली
Get PDF-
UP TGT ART QUESTION PAPER SOLVED 2016 Download– Click Here
UP TGT MATHS 2016 Question Paper यहां से डाउनलोड करें
UP TGT MATHEMATICS Paper 2013- Click Here
UP TGT Science Paper 2013 Download- Click Here
टीजीटी पीजीटी के लिए सभी विषयों की किताबों की लिस्ट यहां से प्राप्त करें व आनलाईन खरीदें
अगर आपको यह पोस्ट काम की और अच्छी लगी है तो दूसरों को भी शेयर करें, धन्यवाद!