Site icon StudywithGyanPrakash

UP VDO Syllabus 2022 UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Written Exam Pattern

UP VDO Syllabus 2022 UPSSSC VDO Exam Pattern 2022 UP VDO Written Test Syllabus 2022 UP Gram Vikas Adhikari Syllabus in Hindi pdf upsssc vdo new exam date upsssc vdo exam pattern upsssc vdo ccc validity

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन भर्ती) 2018

UPSSSC नें सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन भर्ती) 2018 के लिए कुल 1953 पदों पर विज्ञापन 2018 में जारी किया था, जिसकी पुन: परीक्षा वर्ष 2022 में प्रस्तावित है.

2018 की इस भर्ती में लगभग 13 लाख प्रतियोगी थे, जिसकी परीक्षा 22 व 23 दिसंबर 2018 में हुई थी. बहुत सारे अभ्यर्थियो नें परीक्षा छोड़ दी थी, लेकिन इस बार ऐसे अभ्यर्थियों का भी एडमिट कार्ड जारी होगा और अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.

यहां पर आप मूल विज्ञापन को डाउनलोड कर सकते हैं.- क्लिक करें

पदों की संख्या-

UPSSSC VDO Educational Qualification and CCC 

UPSSSC VDO Selection Process and Interview

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में चयन प्रक्रिया और इंटरव्यू की जानकारी

UPSSSC VDO SYLLABUS

UPSSSC विडियो भर्ती का पाठ्यक्रम क्या है

UPSSSC VDO Detaild Syllabus

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रायोजित परीक्षा ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए तीनो खंड निम्न लिखित है.

खंड I : सामान्य हिन्दी-

खंड II : सामान्य बुद्धि परीक्षण

संख्या रैंकिंग और समय क्रम

अंश से निष्कर्ष निकालना

शब्दों का तार्किक क्रम

वर्णमाला टेस्ट सीरीज

अंकगणितीय तर्क

कोडिंग डिकोडिंग

दिशा परीक्षण

सादृश्य

डाटा पर्याप्तता

घड़िया और कैलेंडर

तार्किक वेन आरेख

कथन तर्क

लापता चरित्र सम्मिलित करना

अल्फान्यूमैरिक अनुक्रम पहेली

खंड III : सामान्य ज्ञान

अधिक जानकारी व अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाईन करें- क्लिक करें

 

 

Exit mobile version