Uttar Pradesh Vidhan Parishad Sachivalaya
UP Sachivalaya Various Post Recruitment 2020
Advt No. : 01/2020 Short Details of Notification
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय
लखनऊ
विज्ञापन संख्या- 1/2020 17 Sep.2020
विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सचिव
आनलाइन आवेदन शुरू- 18 सितंबर 2020
अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर
शुल्क जमा करने की तिथि- 13 अक्टूबर
आनलाईन फार्म सबमिट करनें की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर 2020
महत्वपूर्ण सूचना
1. इस विज्ञापन में सम्मिलित समस्त पदों के लिये पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना है तथा प्रत्येक पद के लिये पृथक-पृथक परीक्षा शुल्क भी दिया जाना
अपेक्षित है।
2. इस विज्ञापन में सम्मिलित पर्दो हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हताओं को प्राप्त करने हेतु
यदि कोई अभ्यर्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहा है तो वह भी आवेदन करने का पात्र है किन्तु प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि तक उक्त अर्हता में उत्तीर्ण होने से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र/अंक-पत्र प्राप्त हो जाना आवश्यक है।
4. आनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित कालम में अपना मोबाइल नम्बर तथा
मान्य ई-मेल आई.डी. अंकित करना होगा, उसके बिना उनका रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं
होगा।
5. अभ्यर्थी द्वारा अंकित मोबाइल नम्बर पर सभी सूचनायें/निर्देश एस.एम.एस. द्वारा प्रेषित किये जायेंगे तथा यथावश्यकता ई-मेल, अभ्यर्थी के ई-मेल आई.डी. पर प्रेषित किये जायेंगे।
Table of Contents
परीक्षा शुल्क- सारी फीस केवल आनलाईन स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक कलेक्ट के माध्यम से
प्रस्तुत (submit) किये गये आवेदन में संशोधन
How to Modify UP Sachivalay Filled Form-
आनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन में किसी त्रुटि का ज्ञान होता है और अभ्यर्थी पूर्व प्रस्तुत आवेदन में कोई संशोधन करना चाहता है तो वह आवेदन करने की अंतिम तिथि तक, द्वितीय आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकता है किन्तु पूर्व आवेदन के समय भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में न तो वापस किया जायेगा और न ही द्वितीय आवेदन में उसका समायोजन होगा। अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में अंतिम आवेदन ही स्वीकार किया जायेगा तथा पूर्व में प्रस्तुत सभी आवेदन निरस्त माने जायेंगे/कर दिये जायेंगे।
रिक्त पदों का विवरण-
उत्तर परिषद विधान परिषद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सहायक के लिए अनिवार्य योग्यता
Qualification for UP Vidhan Parishad Sachiwalay RO and APS
वेतनमान-
Age Limit For UP Vidhan Parishad Sachiwalay RO and APS
विधान परिषद सचिवालय समीक्षा अधिकारी व एपीएस के लिए उम्र सीमा-
अन्य अनुदेश :
(१) प्रारम्भिक परीक्षा में रिक्तियों की संख्या के 13 गुने अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किये जायेंगे।
(2) ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञापन में उल्लिखित पदों हेतु निर्धारित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, उन्हें प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि तक सम्बन्धित अर्हता में उत्तीर्ण होने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र/अंक पत्र प्राप्त हो जाना आवश्यक है। प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि के उपरान्त प्राप्त की जाने वाली अर्हता की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय समीक्षा अधिकारी क्वालीफाईंग मार्क्स
Qualifying Marks for UP Vidhan Parishad Sachiwalay RO And APS
(7) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये न्यूनतम दक्षता मानक 35 प्रतिशत निर्धारित है अर्थात यदि इन श्रेणियों के अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा तथा/अथवा मुख्य परीक्षा में 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता सूची/चयन सूची में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम दक्षता मानक 40 प्रतिशत निर्धारित है अर्थात यदि इन श्रेणियों के अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा तथा/अथवा मुख्य परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता सूची/चयन सूची में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे।
Syllabus for UP Vidhan Parishad Sachiwalay RO And APS Pre Exam
पाठ्यक्रम
भाग-1 सामान्य अध्ययन
सामान्य विज्ञान भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन भारतीय राज्यतंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृत भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में) विश्व भूगोल, भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन अद्यतन राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाकम सामान्य बौद्धिक क्षमता
भाग-2 सामान्य हिन्दी
विलोम -10 शब्द
वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि -10 याक्य
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द -10 शब्द
तत्सम एवं तद्भव शब्द -10 शब्द
पर्यायवाची शब्द -10 शब्द
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम-
पाठ्यक्रम
क- प्रथम प्रश्नपत्र(सामान्य अध्ययन)
(1) सामान्य विज्ञान (2) भारत का इतिहास
(3) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (4) भारतीय राजतंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति (5) भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार (6) जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण(भारतीय परिप्रेक्ष्य में) (1) विश्व भूगोल, भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन (a) अद्यावधिक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाकम (७) भारत के संविधान के मुख्य प्राविधान, विशेष रूप से विधान मण्डलों का गठन एवं उनकी कार्य-प्रकिया (10) उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक प्रथाएं (11) सामान्य बौद्धिक क्षमता
ख-द्वितीय प्रश्नपत्रासामान्य हिन्दी)
(1) विलोम शब्द
(2) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि
(3) अनेक शब्दों को लिये एक शब्द
(4) तत्सम एवं तद्भव शब्द
(5) विशेष्य एवं विशेषण
(6) पर्यायवाची शब्द
प्रत्येक से 10 शब्द पूछे जाते हैं।
Download UP Vidhan Parishad Sachiwalaya Vacancy 2020- Click Here
Official Website – Click Here
Apply Online- Click Here
Visit Again for More Vacancy, Updates and many more
Dont forget to Share this Article.
Thanks and Wishing you for a Bright Future.