Table of Contents
UP में दिसंबर तक डेढ़ लाख नौकरियां शिक्षक भर्ती के रास्ते खुले प्रायमरी टीजीटी पीजीटी असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद
मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मे दिसंबर 2024 तक लगभग डेढ़ लाख पद भरनें की तैयारी है. सभी सम्बन्धित विभागों व परीक्षा संस्थाओं को जल्द से जल्द अधियाचन व विज्ञापन के लिए निर्देश जारी कर दिये गये है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद सभी विभागों में भर्ती के प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं। भर्ती आयोग नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में हैं।
किस विभाग में कितनी भर्ती होने जा रही है-
UPSSSC- 21000 POST
UPPSC – 10000 POST
Teachers के लिए प्रायमरी मे 45000, टीजीटी पीजीटी में 8000 तथा एलटी ग्रेड में 6000 पद है.
होमगार्ड के लिए लगभग 42000 पदों पर भर्ती होगी.
चर्चित भर्तियो में मुख्य है-
न्यूज सोर्स- दैनिक भास्कर
न्यूज लिंक के लिए यहां क्लिक करें
विडियो लिंक के लिए यहां क्लिक करें
नोट – यह आर्टिकल दैनिक भास्कर अखबार पर दी गयी जानकारी पर आधारित है. अगर कोई आपत्ति है तो आप हमें studywithgyan@outlook.com पर मेल कर दें.