Site icon StudywithGyanPrakash

UPHESC Assistant Professor Revised Answer key 2018 2019/ UPHESC Revised Answer key Download

UPHESC Revised Answer key Download

UPHESC Assistant Professor Answer key 2018 2019

 

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की बैठक संख्या 1021 जो कि दिनांक 22 अप्रैल 2019 को सम्पन्न हुई , में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विज्ञापन संख्य 47 में विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कीट विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि सांख्यिकी, कृषि वनस्पति, कृषि अभियंत्रण, उद्यानिकी, एवं पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषयों की लिखित परीक्षा दिनांक 15 दिसंबर 2018 को संपन्न हुई थी, से सम्बन्धित उक्त विषयों में प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से निस्तारण के उपरान्त संशोधित एवं अन्तिम उत्तर कुंजी ( Revised and Final Answer Key of Assistant Professor Exam Dated 15/12/2018)  आयोग की आफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध है।

आफिसियल वेबसाईट के लिए यहां क्लिक करें

या दूसरी आफिसियल वेबसाईट पर यहां क्लिक करें.

यह पोस्ट इस सूचना ( प्रेस विज्ञप्ति के तुरंत बाद प्रसारित की गयी है। अगर आपको Revised Answer key को देखने मे असुविधा हो रही है तो थोड़ी देर इंतजार कर लें।

इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर विद्या प्रसार का पुण्य अर्जित करें।

टीम स्टडी विथ ज्ञान प्रकाश

Exit mobile version