UP PCS 2019 Mains Question Paper
GS- Paper 3: (सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र)
यूपी पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र
UPPCS 2019 MAINS PAPER DOWNLOAD
Buy All Sets of UPPCS 2019 Question Paper Ebook- Click Here
सामान्य अध्ययन (प्रश्न-पत्र -3)
GENERAL STUDIES (Paper-3)
निर्धारित समय : तीन घंटे] Time Allowed : Three Hours]
अधिकतम अंक : 200 Maximum Marks: 200
विशेष अनुदेश :
1.कुल 20 प्रश्न दिए गए हैं। खण्ड – अ से 10 प्रश्न लघुउत्तरीय
है जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द-सीमा 125 तथा खण्ड – बसे 10 प्रश्न दीर्घउत्तरीय है जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा 200
निर्धारित है। जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
2. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
3.(प्रत्येक प्रश्न/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं।
(iv) प्रश्नों में इंगित शब्द-सीमा को ध्यान में रखें।
(v) उत्तर पुस्तिका में खाली लोडे गए कोई पष्ठ अथवा पष्ट के भात
को पूर्णत: कार दे।
Specific Instructions: (1) There are 20 questions Section A consists of
10 short answer questions with word limit of 125 each ind Section – B consists of 10 long answer questions with word limit of 200 each The questions are printed both in Hindi and in
English.
(ii) All questions are compulsory
(iii) The number of marks carried by a question part
is indicated against it
(iv) Keep the word limit indicated in the questions
in mind.
(v) Any page or portion of the page left blank in the
answer booklet must be clearly struck off.
खण्ड – अ/SECTION – A
1. राष्ट्रीय शक्ति की वृद्धि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका उदाहरण सहित समझाइए ।
Explain with examples the role of science and technology in enhancing national power.
2. आंतरिक सुरक्षा के प्रति खतरे के रूप में भ्रष्टाचार का विवेचना कीजिए।
Analyse corruption as a threat to internal security.
R
3. भारतीय संसद के ‘सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून’ की आलोचना राज्यों द्वारा इसकी कठोरता एवं
कभी-कभी असंवैधानिकता के लिए की जाती रही है । विवेचना कीजिए।
Armed Forces Special Powers Act’ of the Parliament of India has come under criticism by the States as being draconian and sometimes as un-constitutional. Examine analytically.
8
‘समावेशी विकास’ से आप क्या समझते हैं ? भारत में असमानताओं एवं गरीबी को कम करने में समावेशी विकास किस प्रकार सहायक है ? समझाइए ।
What do you mean by ‘Inclusive Growth’? How inclusive growth is helpful
in reducing poverty and inequalities in India ? Explain.
5. लघु एवं सीमान्त किसानों पर हरित क्रांति के प्रभावों की व्याख्या करें ।
Explain the impact of green revolution on small and marginal farmers.
6. भारत में निर्धनता की माप कैसे की जाती है ? भारत में ग्रामीण निर्धनता दूर करने के लिए उठाये गये
कदमों का वर्णन कीजिए।
Discuss how poverty is measured in India. Examine the steps taken to
overcome the rural poverty in India.
7. भारत में औद्योगिक रुग्णता के क्या कारण हैं ? इस समस्या को दूर करने के लिए उचित सुझाव
दीजिए।
What are the causes of industrial sickness in India ? Give suitable
suggestions to overcome the problem.
8. भारत में ऊर्जा संकट के कारणों की विवेचना कीजिए।
Discuss the causes of energy crisis in India.
9. जैव-विविधता को परिभाषित कीजिए । ट्रॉपिकल (उष्ण जलवायु) देश जैव-विविधता समृद्ध क्यों
होते हैं ? समझाइए।
Define Biodiversity. Why are tropical countries rich in biodiversity ?
Explain.
10. ‘डिजिटल अधिकार’ क्या होते हैं ? इनके उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
What are ‘digital rights’ ? Discuss their objectives.
खण्ड-ब/SECTION B
11. “विगत दो दशकों में अनियंत्रित ढंग से बड़े अंतराट्रीय आतंकवाद से विश्वशांति को गंभीर खतग
पैदा हो गया है । इससे निबटने के लिए प्रत्येक गएका वश्विक स्तर पर एक साथ मिलकर लड़ना होगा ।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।
12
“With unbridled escalation in the international terrorism activities during the past two decades a grave threat looms large before world peace. Every nation has to join hand in the global fight unto the last against it.” Explain this statement.
12
12. “नाभिकीय भयादोहन (परमाणु निरोध) भीषण नरसंहार वाले आणविक हथियारों के प्रतिकार का
एकमात्र कारगर उपाय है ।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।
“Nuclear deterrance is the only effective alternative to counter the deadly
genocidal nuclear weapons.” Analytically explain this statement.
13. “सोशल मीडिया को राष्ट्रीय सुरक्षा संवर्धन के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में किस तरह उपयोग में
लाया जा सकता है ?” समझाइए।
“How far social media can be utilized as a significant tool in strengthening national security?” Explain..
12
14. नयी औद्योगिक नीति में ‘नया’ क्या है ? इस संदर्भ में नयी औद्योगिक नीति की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए और औद्योगिक विकास पर इसके प्रभाव की व्याख्या कीजिए।
12
What is ‘new’ in New Industrial Policy? In this context, state the features
of new industrial policy and explain its effects on the industrial growth.
15. विवेचना करें कि भारत में समानता के साथ आर्थिक संवृद्धि एवं न्यायपूर्ण वितरण की नीति समावेशी विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में किस हद तक सहायक रही हैं ?
12
Discuss as to what extent the policy of economic growth with equality and distributive justice has been successful in the fulfilment of the objectives
of inclusive growth in India.
16. उत्तर प्रदेश में शिक्षित बेरोज़गारी के मुद्दे की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
कव्याख्या कीजिए।
12 Critically explain the issue of educated unemployment in U.P. 17. भारत में खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों की व्याख्या कीजिए । उन्हें कैसे दूर किया जा सकता हैं ? समझाइए। 12
Explain the challenges of food security in India. How can they be removed ? Explain.
18. भारत में कृषि विपणन सुधारों का संक्षिप्त मूल्यांकन कीजिए । क्या वे समुचित हैं ?
Evaluate in brief the agriculture marketing reforms in India. Are they
adequate
? 19. क्लाउड कम्प्यूटिंग से क्या अभिप्राय है ? क्लाउड कम्प्यूटिंग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर प्रकाश डालिए एवं उसके लाभों को सूचीबद्ध कीजिए।
12
What is cloud computing ? Show light on the services rendered by cloud
computing and enlist its advantages,
20. ‘प्रौद्योगिकी स्थानांतरण’ से आप क्या समझते हैं ? यह जटिल प्रौद्योगिकी के प्रसार में कैसे सहायक हो
सकती है ? समझाइए। What do you mean by ‘Technology Transfer’? How far this can be useful in disseminating complex technology? Explain.
12