Site icon StudywithGyanPrakash

UPPCS 2019 Mains Question Paper- GS Paper 1

UP PCS 2019 Mains Question Paper 

GS- Paper 1: (सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र) 

यूपी पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र

UPPCS 2019 MAINS PAPER DOWNLOAD

Buy All Sets of UPPCS 2019 Question Paper Ebook- Click Here


सामान्य अध्ययन (प्रश्न-पत्र -1)
GENERAL STUDIES (Paper-1)

निर्धारित समय : तीन घंटे]                                   Time Allowed : Three Hours]
अधिकतम अंक : 200                                       Maximum Marks: 200

विशेष अनुदेश :

(i) कुल 20 प्रश्न दिए गए हैं । खण्ड-अ से 10 प्रश्न लघु उत्तरीय
हैं जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द-सीमा 125 तथा खण्ड-ब से 10 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय हैं जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा 200
निर्धारित हैं। जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।

(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(iii) प्रत्येक प्रश्न/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं ।

(iv) प्रश्नों में इंगित शब्द-सीमा को ध्यान में रखें।

(v) उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग
को पूर्णत: काट दें।

Specific Instructions :

(i) There are 20 questions. Section – A consists of
10 short answer questions with word limit of 125 each and Section – B consists of 10 long answer questions with word limit of 200 each. The questions are printed both in Hindi and in English.
All questions are compulsory.

(iii) The number of marks carried by a question/part
is indicated against it.

(iv) Keep the word limit indicated in the questions in mind. (v) Any page or portion of the page left blank in the
answer booklet must be clearly struck off.

खण्ड – अ/    SECTION – A
लघु उत्तरीय प्रश्न : Short answer questions:

1. प्राचीन भारत में ‘प्रयागराज’ के सांस्कृतिक महत्व का वर्णन कीजिए ।
Describe the cultural significance of ‘Prayagraj’ in ancient India.

2. 600-300 ईसा पूर्व में मानव के सामाजिक-आर्थिक विकास में लौह खनिज की भूमिका का
वर्णन कीजिए।

Describe the role of Iron mineral in Socio-economic development of human being during 600-300 B.C.

3. ब्रिटेन की औद्योगिक क्रान्ति का भारत के आर्थिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का
आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए ।

Critically examine the effects of British Industrial Revolution on India’s Economic life.
अंक
4. मलिन बस्तियों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु नगर नियोजन की भूमिका पर
एक टिप्पणी लिखिए।

Write a note on the role of urban planning for development of basic civic
amenities in slums.

5. उत्तर-प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि प्रतिरूप तथा इसे रोकने में महिलाओं की भूमिका का आकलन
कीजिए।

Evaluate the population growth and role of women in population control in Uttar Pradesh.
8
6. भारत में जनजातियों के सशक्तिकरण में मूल बाधाओं का परीक्षण कीजिए ।
Evaluate the main problems of the empowerment of Schedule Tribes in India.
7. ‘हेरिटेज आर्क’ क्या है ? पर्यटन संभावनाओं की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में इसके महत्व को
रेखांकित कीजिए।

What is ‘Heritage Arch’? Underline its importance in Uttar Pradesh in terms of tourism potential.
8
8. उन भौगोलिक कारकों की व्याख्या कीजिए जिन्होंने शरणार्थियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों
में बसने के लिए आकर्षित किया ।

Explain the geographical factors which have attracted refugees to settle them in different parts of Uttar Pradesh.

8
9. “उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों की उत्पत्ति सागरीय भागों पर होती है एवं स्थलीय भागों पर
पहुँचते ही ये तूफान धीरे-धीरे क्षीण होकर खत्म हो जाते हैं ।” कारण सहित स्पष्ट करें।

“Tropical cyclones originate on the oceanic parts and as soon as they reach he terrestrial parts, these storms gradually weaken and end”. Explain with
reasons.

10. उत्तर प्रदेश की लघु सिंचाई परियोजनाओं का सोदाहरण सहित विवरण दें ।
Give an account of Minor Irrigation Projects of Uttari examples.

खण्ड -ब/ SECTION – B
” 12
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : Long answer questions:

11. वैदिक शिक्षा व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए एवं वर्तमान में इसकी सार्थकता
की समीक्षा कीजिए।

Describe the main features of the Vedic education system and review its
significance in present.

12. भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भारत छोड़ो आन्दोलन के योगदान का परीक्षण कीजिए। 12
Examine the role of Quit India Movement in the freedom movement of India.

13. द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् वैश्विक स्तर पर विश्वशांति के लिए किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए।
12 Describe the efforts made for world peace after the second world war on
global level.

14. ‘भारतीय संस्कृति विविधता में एकता का प्रतीक है।’ उपयुक्त उदाहरण देते हुए इस कथन का तार्किक विश्लेषण कीजिए।
12 ‘Indian Culture is the symbol of Unity in Diversity’. Analyse the statement
logically by giving suitable illustrations.

15. ‘धर्म तथा नृजातीय हिंसा की राजनीति मूलत: धर्मनिरपेक्षवाद तथा धर्मनिरपेक्षीकरण की राजनीति है’। कथन का समालोचनात्मक विश्लेषण कीजिए ।
12 “The politics of religion and ethnic violence is basically the politics of secularism and secularisation’ Critically analyse the statement.

16. नगरीयकरण को परिभाषित कीजिए । बढ़ते नगरीयकरण से उत्पन्न समस्याओं की विवेचना
कीजिए।

Define urbanization. Discuss the problems caused by fast pace of urbanization.
12
17. गंगा मैदान में ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों का क्षेत्रीय वितरण की विवेचना कीजिए। 12
Discuss the spatial distribution of types of rural settlements in Ganga Plain.

18. वायु की अपरदनात्मक तथा निक्षेपात्मक क्रिया द्वारा निर्मित भू-आकृतियों का वर्णन कीजिए। 12
Describe the landforms formed by wind erosion and depositional works.
19. उत्तरी आन्ध्र महासागर की जलधाराओं पर उनके उत्पत्ति के कारण सहित एक क्रमबद्ध लेख
लिखिये ।
12
Write a systematic essay on the ocean currents of northern Atlantic Ocean with their reasons of origin.

20 महासागरों में ऊर्जा संसाधन तथा भारत तटीय क्षेत्र में उनकी सम्भावनाओं की समीक्षात्मक
व्याख्या कीजिए।

Critically examine the oceanic energy resources and their potentialities on the coast zone of India.
12

UPPCS 2019 MAINS – HINDI

UPPCS 2019 MAINS- ESSAY

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 1

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 2

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 3

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 4

 

Exit mobile version