UPPCS 2025 Notification PDF Download UPPSC Official Website
UPPCS 2025 Notification UPPSC PCS 2025 Exam Date UPPCS 2025 sYLLABUS UPPCS Age Limit UPPCS Age Relaxation UPPCS Notification uppcs last date 2025 uppcs seat number
UPPSC PCS 2025 Notification
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2025 प्रारम्भिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. हालांकि इस बार पदों की संख्या पिछली साल की तुलना में कम है. अभी विज्ञापन में केवल 200 सीटें हैं जबकि लिखा गया है कि प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी होनें से पहले प्राप्त पदों को इस विज्ञापन में जोड़ दिया जायेगा.
ऐसा पहली बार नही है इससे पहले भी जारी 2023 के विज्ञापन में 173 सीटें थी, जो कि बढ़कर बाद में 291 हो गयी थी. इसी प्रकार 2021 में 400 सीटों पर विज्ञापन पर जारी हुआ था जिसे बाद में बढ़ाकर 628 कर दिया गया था.
2020 में 200 सीटें थी जो कि बढ़कर 482 हो गयी थी, इसी प्रकार 2024 में केवल 220 सीटों पर ही विज्ञापन जारी हुआ था.
UPPCS 2025 High Lights
आवेदन तिथि- 20 फरवरी से 24 मार्च 2025 तक
परीक्षा तिथि- 12 अक्टूबर 2025
पदों की संख्या- 200
योग्यता- स्नातक
कुछ पदों के लिए विशेष योग्यता चाहिए, जिसकी जानकारी विज्ञापन में दी गयी है,
चयन प्रक्रिया-
चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते है
प्रारम्भिक परीक्षा- 400 अंक
मुख्य परीक्षा- 8 पेपर (डिस्क्रिप्टिव)- 1500 अंक
इंटरव्यू- 100 अंक
नोट- फाईनल मेरिट केवल मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर जोड़कर बनाई जाती है.
यानी की कुल 1600 अंको पर फाईनल मेरिट तैयार की जाती है.
प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम-
UPPCS 2025 Notification Detailed Video- Click Here
UPPSC PCS 2025 Priliminary Exam Nofication Download link- Click Here