Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC Assistant Engineer Exam 2022 29 May Answer key Hindi

UPPSC AE EXAM 2022

HINDI ANSWER KEY

EXAM DATE- 29 MAY 2022

1.निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है

A.मयंक

B.संतान

C.वानर

D.धूलि

Answer-A

2.’समाज’ शब्द में कौन सा प्रत्यय जोड़कर ‘सामाजिक’ शब्द बना है

A.ईय

B.इत

C.ई

D.इक

Answer-D

3.इनमें से ‘मोर’ का पर्यायवाची शब्द कौन सा है

A.अऱूणशिखा

B.वारक

C.ताम्रचूड़

D.कलापी

Answer-D

4.निम्नलिखित वर्गो में ‘चंद्रमा’ के सभी पर्यायवाची शब्द किस वर्ग में शुद्ध हैं

A.हिमांशु, सुधांशु, सुधाकर

B.चाँद,हिमांशु,अर्कजा

C.चाँद, हिमांशु,पारावार

D.चाँद,हिमांशु,पद्माकर

Answer-A

5.’वह कौन सा मनुष्य है,जिसनें महाप्रतापी भोज का नाम न सुना हो’- यह वाक्य है

A.समानाधिकरण वाक्य

B.साधारण वाक्य

C.मिश्र वाक्य

D.संयुक्त वाक्य

Answer-C

6.एक शब्द में महाप्राण व्यंजनों का प्रयोग नहीं हुआ है

A.जोगन

B.घाघ

C.झूठ

D.खीझ

Answer-A

7.’पर्वत के ऊपर की समतल भूमिं’ के लिए एक शब्द है

A.उपत्यका

B.पहाड़

C.अधित्यका

D.पठार

answer-C

8.’पांडव’ शब्द में इनमें से प्रयुक्त प्रत्यय है

A.अव

B.व

C.अ

D.इनमें से कोई नहीं

Answer-C

9.इनमें से तत्सव और तद्भव का एक युग्म गलत है

A.प्रिय -प्रिया

B.चुल्लि:     –       चूल्हा

C.शक्तु        –        सत्तू

D.खर्पर       –        खपरा

Answer-A

10.इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

A.अनुग्रहित

B.अनग्रहीत

C.अग्रहित

D.अनुगृहित

Answer-D

11.अधोलिखित शब्द- युग्मों में से कौन सा शुद्ध है

A.पति-पत्नी

B.पति-पत्नि

C.पती-पतनी

D.पती-पत्नी

Answer-A

12.अनेकार्थी शब्द ‘अक्षर’ का इनमें से एक अर्थ नही है

A.अंक

B.वर्ण

C.मोक्ष

D.अविनाशी

Answer-A

13.किस वर्ग की सभी ध्वनियां मूर्धन्य है

A.ट्, ठ्,ड्,ढ्,ष्

B.क्,च्,ट्,त्,प्

C.ट्,ठ्,ड्,श्,स्

D.ख्,छ्,ठ्,थ्,फ्

Answer-A

14.अर्थ व प्रयोग की दृष्टि से एक मुहावरा गलत है

A.खाक छानना- दर दर भटकना

प्रयोग-राम नें पहले तो पढ़ाई नही की, अब नौकरी के लिए खाक छान रहा है

B.आस्तीन का साँप- धोखेबाज

प्रयोग-मैं जिसे अपना मित्र समझता था, वह आस्तीन का साँप निकला।

C.ओखली में सिर देना- जानबूझ कर विपत्ति में फंसना

प्रयोग- उसे कितना समझाया था कि रामसेवक के साथ मिलकर खेती मत करो, लेकिन वह माना ही नही, उसनें जान-बूझ कर ओखली में सिर दे ही दिया.

D.हाथ मलना-हाथ साफ करना

प्रयोग-कड़ाके की सर्दी मे वह अपने हाथ मल रहा था.

Answer-D

15.किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है

A.श्याम खाता है

B.सांप सरकता है

C.सूरज निकलता है

D.गाय बैठती है

Answer-A

16.’सांझे की हाँड़ी चौराहे फूटी’ कहावत का अर्थ है

A.भ्रमण पर जानें से कार्य बिगड़ जाता है

B.जिम्मेदारी एक व्यक्ति की हो, अन्यथा कार्य बिगड़ जाते हैं

C.सावधानी से कार्य करना

D.सभी बिना जवाबदेही के कार्य करें तो सफलता हाथ लगती है

Answer-B

17.’अश्व’ का पर्यायवाची शब्द नही है

A.वाजि

B.सैंधव

C.वैशाखनन्दन

D.हय

Answer-C

18.वह (व्यक्ति) जिसनें सन्यास ग्रहण किया हो’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है

A.प्रव्राज                         B.प्रवजित

C.प्रव्रजित                       D.प्रशमित

Answer-C

19.निम्नांकित शब्द-युग्मों में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है

A.हयादार-बेहया

B.अभिमानी-निरभिमान

C.अज्ञ- अनभिज्ञ

D.सुशासन-कुशासन

Answer-C

20.निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द सही नही है

A.प्रातिनिधिक

B.आधीन

C.आध्यात्मिक

D.आभ्यान्तरिक

Answer-B

21.इनमें से ‘अग्नि’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है

A.जातवेद                  B.वैश्वानर

C.कान्तार                  D.शान्डिल्य

Answer-C

22.निम्नलिखित में  से एक  का अर्थ ‘पांवों की आहट’ भी है

A.शरासन                   B.कमान

C.धनुष                       D.चाप

Answer-D

23.निम्नलिखित शब्दो में से एक में उपसर्ग का प्रयोग नही है

A.कुढ़ंग

B.कुतरना

C.कुठौर

D.कुर्तक

Answer-

24.निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण शब्द है

A.भालू                         B.आलू

C.ढालू                         D.बालू

Answer-D

25.अधोलिखित में से ‘नदी’ के पर्यायवाची किस वर्ग में नहीं है

A.तरंगिणी, सरिता

B.निम्नगा, तरंगिणी

C.आपगा,तटिनी

D.जाह्नवी, यियामा

Answer-D

 

Download PDF- Click Here

UPPSC AE Exam 2022- GS Solved paper- Click Here

Exit mobile version