UPPSC BEO EXAM 2020
MODEL TEST PAPER 19
- रौलट एक्ट के विरोध में किसनें लगान न देनें का आन्दोलन चलानें का सुझाव दिया था
ए. अबुल कलाम आजाद
बी. गांधीजी
सी. रवीन्द्र नाथ टैगोर
डी. स्वामीं श्रद्धानन्द
Answer- D
- कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था
ए. जवाहर लाल नेहरू
बी. मौलाना अबुल कलाम आजाद
सी. जेबी कृपलानीं
डी. सरोजिनीं नायडू
Answer- B
- ग्रीन गोल्ड क्या है
ए. काफी
बी. स्वर्ण
सी. धम्म
डी. चाय
Answer – D
- टमाटर में लाल रंग का कारण है
ए. कैप्सीसिन
बी. लाइकोपिन
सी. जैन्थोफिल
डी. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- B
- प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
ए. कुफरी अशोका
बी. कुफरी बादशाह
सी. कुफरी सतलज
डी. कुफरी चिप्सौना 2
Answer- D
- नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
ए. वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
बी. स्थल मंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
सी. स्थलमंडलीय व वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
डी. नाइट्रोकारक बैक्टिरिया का विनाश
Answer- C
- डीएपी में कितने प्रतिशत फास्फोरस व नाइट्रोजन होता है
- 10% N & 20% P2O5
- 18%N & 46%P2O5
- 30% N & 60% P2O5
- 35% N & 70%P2O5
Answer- B
- कौन सा असुमेलित है
ए. ब्राह्मी- मस्तिष्क स्फूर्तिदायक
बी. सदाबहार- मधुमेह प्रतिरोधी
सी. पुदीना- वातहर
डी. तुलसी- हड्डी रोग
Answer D- तुलसी कफ रोगों का इलाज करती है।
- प्रोटीन व वसा दोनों की प्रचुरता है
ए. नारियल
बी. मूंगफली
सी. सोयाबीन
डी. सूरजमुखी में
Answer- C
- समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष शब्द संविधान की प्रस्तावना में कब शामिल किए गये थे
ए. 41वें संशोधन
बी. 42वें संशोधन
सी. 43वें संशोधन
डी. 44वें संशोधन
Anwer B
- किसनें कहा कि , संविधान को संघात्मकता के तंग ढाचे में नहीं ढाला गया है
ए. डी डी बसु
बी. के एम मुंशी
सी. बी आर अम्बेडकर
डी. ए के अय्यर
Answer C
- राज्य सरकार के मंत्रियों एवं वेतन के भत्तों का निर्धारण किया जाता है
ए. मुख्य मंत्री
बी. राज्यपाल
सी. मुख्य सचिव
डी. राज्य विधान सभा द्वारा
Answer D
- स्थानीय शासन की एक विशेषता नहीं है
ए. वैधानिक स्थिति
बी. स्थानीय समुदाय की भागीदारी
सी. केन्द्रीय नियंत्रण
डी. कर आरोपित कर वित् प्राप्त करनें की शक्ति
Answer C
- केन्द्र एवं राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी संस्था मूल सिद्धान्तों को निरूपति करेगी।
ए. योजना आयोग
बी. राष्ट्रीय विकास निधि
सी. वित्त आयोग
डी. केनद्रीय वित्त मंत्रालय
Answer C
- भारतीय संविधान में कौन सा समानता के मौलिक अधिकार में निहित नही है
ए. कानून के समक्ष समानता
बी. सामाजिक समानता
सी. अवसर की समानता
डी. आर्थिक समानता
Answer D
- लोकसभा अध्यक्ष अपनीं कास्टिंग वोट का प्रयोग केवल तब करते है जब
ए. वर्तमान सरकार को बचानं के लिए
बी. संविधान संशोधन हेतु
सी. आपातकाल में
डी. जब जब वोट बराबर होनें के नाते टाई हो
Answer D
- भारतीय संविधान का 61वां संशोधन निम्नांकित में किस एक से सम्बन्धित है
ए. राष्ट्रपति के आपातकालीन शक्तियों से
बी. राष्ट्रपति शासन को वृद्धि करनें को राष्ट्रपति की शक्तियों से
सी. मतदाता की आयु से
डी. वित्तीय आपातकाल से
Answer C
- उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई दिल्ली में करता है, परन्तु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है
ए. राष्ट्रपति के अनुमोदन से
बी. यदि उच्चतम न्यायालय के जज मेजोरिटी में यह तय करें
सी. संसद के अनुमोदन से
डी. राज्य विधानसभा के अनुरोध पर
Answer A
- जल प्रदूषण के नियंत्र का उपाय है
ए. अपशिष्टो को जल स्रोतो मे विसर्जित न किया जाये
बी. उपचारित गंदे पानीं का प्रयोग सिचाई में किया जाये
सी. मृत शरीर को पानी में न बहाया जाय
डी. सभी सत्य है
Answer D
- काजीरंगा नेशनल पार्क कहां पर है
ए. नगालैंड
बी उत्तराखंड
सी. अरूणाचल प्रदे
डी. असम
Answer D
- पके हुए चावल रेफ्रीजरेटर में अपेक्षाकृत अधिक लम्बे समय तक परिरक्षित किये जा सकते हैं
ए. रेफ्रीजरेटर में उपस्थित रसायन, रोगाणु का नाश कर देते हैं
बी. कम ताप पर रोगाणु सक्रिय हो जाते हैं
सी. रोगाणु कम ताप पर नष्ट हो जाते है
डी. कम तापमान पर भोजन का नमी तत्व कम होता है।
Answer B
- तकला मकान मरूस्थल स्थित है
ए. अफगानिस्तान में
बी. चीन में
सी. कजाकख्तान में
डी. मंगोलिया में
Answer B
- रियो ग्रैन्डी नदी सीमा बनाती है
ए. कनाडा एवं अमेरिका के मध्य
बी. मैक्सिको व अमेरिका के मध्य
सी. मैक्सिको व ग्वाटेमाला के बीच
डी. ग्वाटेमाला व होंडुरास के बीच
Answer B
- प्रधान यामोत्तर रेखा गुजरती है
ए. London से
बी. फ्रांस से
सी. नाइजीरिया से
डी. पुर्तगाल से
Answer A
- भारत में परम शक्ति योजनाएं है
ए. जल आधारित योजनाएं
बी. कोयला आधारित परियोजनाएं
सी. गैस आधारित परियोजनाएं
डी. उपरोक्त मे से कोई नहीं
Answer B