Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC Block Education Officer Syllabus of Current Affairs। खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए कब तक का करंट अफेयर्स पढ़ना है

UPPSC BLOCK EDUCATION OFFICER EXAM 2020

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा 2020


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी UPPSC Block Education Officer की परीक्षा पहले 22 मार्च को निश्चित थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा स्थगित हो गयी थी। प्रारम्भिक परीक्षा की नई डेट अब 16 अगस्त 2020 निर्धारित है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अन्य परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी करंट अफेयर्स (समसामयिकी) से 20 से 30 प्रश्न तक पूछे जानें की संभावना है। अर्थात कुल प्रश्न पत्र में 120 प्रश्नो का एक चौथाई या पाचवां हिस्सा सिर्फ करंट अफेयर्स से ही तैयार किया जा सकता है.

कब तक का करंट अफेयर्स पढ़ना होगा?

सामान्य तौर से देखा जाये तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रश्नों को पूछनें का अपना पैटर्न है। अर्थात आयोग लगभग एक साल पुरानें करंट अफेयर्स में से प्रश्नों को पूछता है लेकिन कभी कभी आयोग का रवैया चौकानें वाला होता है। 15 दिसंबर 2019 को यूपी पीसीएस 2019 की परीक्षा में वैश्विक भूख सूचकांक 2017 से सम्बन्धित प्रश्न पूछा गया था, जिसकी संभावना नही के बराबर थी। अर्थात प्रश्न कोई भी हो महत्वपूर्ण है।

यहां पर एक बात उल्लेखनीय है कि स्थगित परीक्षाओं की पुन: परीक्षा होनें पर सामान्य तौर पर पुरानें प्रश्न पत्र ही विद्यार्थियों को दिये जाते हैं। लेकिन इस बात की शर्तियां गारन्टी कोई नही दे सकता है कि खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा में फरवरी 2020 तक ही करंट आयेगा या पेपर को अपडेट कर दिया जायेगा।

अगर पेपर अपडेट हुआ तो निश्चित रूप से करंट के 10 प्रश्न एक गंभीर अभ्यर्थी की लुटिया डुबोनें में सक्षम है। अत: मेरी राय में आप करंट को एक्जाम से 15 दिन पूर्व अर्थात 31 जुलाई तक का पूरा तैयार करें। इससे आपको आगे पीसीएस प्री 2020 परीक्षा व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में भी लाभ होगा।

अत: सभी गंभीर प्रतियोगियों को सलाह दी जाती है कि वे मई 2019 से फरवरी 2020 तक का करंट गंभीरता से तैयार करें व फरवरी से लेकर जुलाई 2020 तक का करंट भी जिसमें मुख्य वेबनार बैठकें,  कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं, आपरेशन, आदि ही हैं जो कि अधिक नही है और दो चार पन्नों मे सिमट जायेगी । को देखते रहे।

रिस्क लेना उचित नही।

बाकी अपनें विवेक का इस्तेमाल करें।

धन्यवाद

इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें, विद्यार्थियों की मदद करें।

Exit mobile version