UPPSC GIC Lecturer Question paper 2020 GS
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय विद्यालयो में प्रवक्ता भर्ती हेतु वर्ष 2020 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को सम्पन्न हुई थी
इस लेख में हम 21 सितंबर 2021 को सम्पन्न UPPSC GIC Lecturer Exam में GS सामान्य अध्ययन में पूछे गये प्रश्नों का सम्पूर्ण हल प्रस्तुत कर रहे है
परीक्षा का नाम- UPPSC GIC Lecturer Pre Exam 2020
Exam Date- 21 September 2021
प्रश्नपत्र में कुल 120 प्रश्न शामिल थे, जिसमें 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 80 प्रश्न विषयगत (Subject) से पूछे गये थे.
सामान्य अध्ययन के प्रश्न-
UPPSC GIC Lecturer Exam 2020
Exam Date- 19 September 2021
भाग एक- 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन
भाग दो- विषयगत प्रश्न- 80 प्रश्न
…………………………………..
1).निम्न में से कौन सी फसल लवण सहिष्णु है
A).खरबूजा
B).मटर
C).लोबिया
D).चुकंदर.
2).खड़ी फसल की कटाई करनें से पहले अगली फसल की बुआई करना कहलाता है
A).सहफसली खेती
B).बहुफसली खेती
C).मिश्रित खेती
D).रिले खेती.
3).निम्नलिखित में से किस देश से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है
A).केन्या
B).युगांडा
C).गैबोन
D).जाम्बिया.
4).भारत में म्युचुअल फंड को निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा विनियमित किया जाता है
A).रिजर्व बैंक
B).सेबी.
C).बीएसई
D).NSE
5).RBI द्वारा कितनें बैंको पर जुलाई 2021 में नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था
A).14.
B).16
C).18
D).20
6).निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य है
A).शिग्मो
B).घोड़े
C).मोडनी
D).जैता.
7).निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है
राज्य | राज्यसभा में सीटो की संख्या |
A. असम | 06. |
B.छत्तीसगढ़ | 05 |
C.हिमाचल प्रदेश | 03 |
D.उत्तर प्रदेश | 31 |
8).कन्नौज पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था
A).राज्यपाल.
B).आनंदपाल
C).विद्याधर
D).त्रिलोचनपाल
9).सौर ऊर्जा का कारण है
A).संलयन प्रक्रिया.
B).विखंडन प्रक्रिया
C).रासायनिक प्रक्रिया
D).दहन प्रक्रिया
10).निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत निर्माण योजना का संघटक नहीं है
A).ग्रामीण सड़के
B).ग्रामीण विद्युतीकरण
C).ग्रामीण उद्योग.
D).ग्रामीण पेयजल आपूर्ति
पेज1 पेज 2 पेज 3 पेज 4
[…] Page 1 […]