Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC LT GRADE SHORT NOTIFICATION 2025 Total Post 7466 UPPSC UP NIC IN

UPPSC LT GRADE SHORT NOTIFICATION 2025

Total Post 7466 UPPSC UP NIC IN

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें पदों की कुल संख्या 7466 है,  राजकीय विद्यालयों के पुरूष शाखा हेतु 4860 पद तथा महिला शाखा हेतु कुल 2525 पद है, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत कुल रिक्तियां 81 है.

शैक्षिक अर्हता, आरक्षण, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध होगा, जो कि 28 जुलाई को प्रकाशित होगा

आवेदन शुरू होने की तिथि- 28 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि- 28 अगस्त 2025

आयु सीमा- 1 जुलाई 2025 को 21 से 40  साल के बीच, उप्र के विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों को रिजर्वेशन के अनुसार उम्र सीमा में छूट

एससी, एसटी, ओबीसी कटेगरी के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट के साथ 45 साल तक आवेदन की अनुमति होगी

आवेदन से पूर्व आफिसियल वेबसाईट पर जाकर ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर लें

आफिसिलय वेबसाईट- https://uppsc.up.nic.in/

एलटी ग्रेड नई नियमावली 2025 के अनुसार सब्जेक्ट काम्बनेशन, व अन्य जानकारी हेतु इस लिंक पर क्लिक करें

Exit mobile version