UPPSC LT Grade Social Science Question paper Subject Selection Method 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड परीक्षा- सामाजिक विज्ञान प्रश्नपत्र में कौन कौन से दो पेपर आपको चुननें चाहिए
नमस्कार दोस्तो–
कई बार अभ्यर्थी ये सवाल करते हैं UPPSC LT GRADE SST / Social Science के पेपर में क्या वे उन विषयो से परीक्षा दे सकते है , जो विषय उन्होनें स्नातक में नही पढ़ा है..
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी प्रश्न का सप्रमाण उत्तर उपलब्ध करायेंगे.
जैसा कि दोस्तो, आप सभी लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एलटी ग्रेड का विज्ञापन जब जारी किया गया था तो सामाजिक विज्ञान विषय के लिए अभ्यर्थी की पात्रता के लिए निम्नलिखित अर्हता निर्धारित की गयी है-
नीचे मैे नोटिफिकेशन का स्क्रीन शाट दे रहा हूं

यानीं कि दोस्तो एलटी ग्रेड सामाजिक विज्ञान की अर्हता के लिए आपको मान्यता प्राप्त विवि से इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में से किन्ही दो विषयो में स्नातक और बीएड होना चाहिए.
लेकिन दोस्तो सवाल ये उठता है कि जब आप परीक्षा देनें जायेंगे तो क्या प्रश्नपत्र में आपको वही दो विषय उत्तर देने के लिए चुनने हैं जो कि आपनें स्नातक में पढ़ा है या सभी चार विकल्पो इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में से कोई भी दो विषय चुन सकते है , भले ही आपनें उन्हें स्नातक स्तर पर पढा हुआ है या नही..
तो दोस्तों एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 में सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में निम्लिखित निर्देश दिये गये हैं जिनका स्क्रीनशाट मैं नीचे लगा रहा हूं

दोस्तों, उपर्युक्त प्रश्नपत्र के निर्देश के पैरा 3 में स्पष्ट लिखा गया है कि- भाग II मुख्य विषय (सामाजिक विज्ञान) मैं चार खंड हैं, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र तथा नागरिक शास्त्र। प्रत्येक खंड में 60 प्रश्न है, अभ्यर्थियो को उक्त चार खंडो में से किन्ही दो खंडो (चाहे वे विषय उसके स्नातक में लिए गये विषयों से पृथक हों) का चयन कर उत्तर देना है.
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपकी दुविधा अब दूर हो गयी होगी. क्योकि बहुत सारे अभ्यर्थियों की यह दुविधा है तो कृपया आप यह आर्टिकल उन तक शेयर करके पहुंचा दे. वे जीवन भर आपके आभारी रहेंगे. जल्दी कीजिए, समय तेजी से बीत रहा है.. परीक्षा की घड़ी निकट है. आप सभी को शुभकामनाएं..
एलटी ग्रेड जीएस (सामान्य विज्ञान) की बेहतरीन तैयारी तैयारी के लिए आपको नीचे दो लिंक दिये जा रहे है.. जिन पर क्लिक करके आप एलटी ग्रेड सामान्य अध्ययन की सबसे बेहतरीन तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं
एलटी ग्रेड सामान्य अध्यययन के अतिसंभावित प्रश्नों के प्रतिदर्श प्रश्नपत्र के लिए यहां क्लिक करें
एलटी ग्रेड सामान्य अध्ययन के सभी टापिक (विषयवार) की थियरी (लेक्चर) क्लास के लिए यहां क्लिक करें
एलटी ग्रेड पेड ग्रुप ज्वाइन करें (केवल रू.299 में)- यहां क्लिक करें
Leave a Reply