Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC PCS 2023 Notification UPPSC UP GOV IN

UPPSC PCS 2023 Notification UPPSC UP GOV IN

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नें बहु प्रतीक्षित पीसीएस 2023 का नोटिस जारी कर दिया है. इस आर्टिकल में हम नोटिफिकेशन के मुख्य फीचर आपसे डिस्कस कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन पीसीएस 2023 प्रारम्भिक परीक्षा

विज्ञापन संख्या -1/8-1/2023

सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी.सी.एस.) परीक्षा -2023

संक्षिप्त विज्ञापन (मूल रूप में, जैसा कि वेबसाईट पर प्रकाशित है)

1. इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 03.03.2023 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केन्द्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के सम्बन्ध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।

2. अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देखने के पश्चात् एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। 1. रिक्तियों का विवरणः वर्तमान में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु

रिक्तियों की संख्या लगभग 173 है। रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों/

| आवश्यकतानुसार घट/ बढ़ सकती है।

2. शैक्षिक अर्हताः जैसा कि विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु-10 “शैक्षिक अर्हता में दिया गया है। 3. आयु सीमाः चयन हेतु अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2023 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1983 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1968 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। उ0प्र0 के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों, जिनका विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु-12 में दिया गया है, के लिए नियमानुसार आरक्षण / अधिकतम आयु सीमा में शिथिलन अनुमन्य होगा ।।

4. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 03.03.2023

5. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि 03.04.2023

6. ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06.04.2023

दिनांकः प्रयागराज 01 मार्च, 2023

सचिव

Official Website link- Click Here

विस्तृत विज्ञापन के लिए क्लिक करें (लिंक एक्टिवेटेड सून)

 

Exit mobile version