UPPSC RO ARO EXAM 2016 Answer key – Exam Date-20 September 2020
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016
UPPSC RO ARO Re Exam 2016 Answer key- General Study
UPPSC RO ARO 2016 20 September 2020 GS Answer key
समीक्षा अधिकारी उत्तर माला
UPPSC RO ARO Re Exam 2016, परीक्षा तिथि- 20 सितंबर 2020, रविवार
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी GS Answer key- 2016 (पुन: परीक्षा)
1. भारत का “ओशनिक नैशनल पार्क स्थित है
(a) सुन्दरबन
(b) चिल्का झील
(c) निकोबार आइलैन्ड
(d) कच्छ
2. भारत की पहली सेमी हाइ स्पीड ट्रैन “वन्दे भारत” चलती है
(a) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य.
(b) नई दिल्ली से जम्मु के मध्य
(c) नई दिल्ली से मुम्बई के मध्य
(d) नई दिल्ली से लखनऊ के मध्य
3. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम
रबर संयन्त्र लगाया गया है?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) चण्डीगढ
(d) लखनऊ
4. भारत में सबसे बड़ी तेल शोधन शाला है
(a) जामनगर
(b) पाराद्वीप
(c) डिगबोई
(d) तातीपाका
6. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट
रेखा वाला राज्य है ?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) गुजरात.
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
6. निम्नलिखित में शैल समूहों में कौन भारत में अधिकतम मात्रा में
कोयला प्रदान करता है?
(a) धारवाड समूह
(b) गोंडवाना समूह.
(c) विंधन समूह
(d) टर्शियरी समूह
7. फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के सन्दर्भ में
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
1. अमेरिकी प्रथम महिला नागरिक मेलानिया ट्रम्प ने दिल्ली
के एक विद्यालय में योग सत्र को देखा एवं विद्यार्थियों से वार्तालाप किया।
2. मेलानिया ट्रम्प द्वारा देखा गया विद्यालय मोती बाग,
दिल्ली का सर्वोदय सीनियर सैकेन्डरी सह-शिक्षा बाल
विद्यालय था।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
8. फरवरी 2020 में गठित राम मन्दिर ट्रस्ट के सम्बन्ध में
सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I सूची-II
A. महंत नृत्य गोपाल दास 1. मन्दिर निर्माण समितिके प्रमुख
B. स्वामी गोविन्द देव गिरि 2. ट्रस्ट के महासचिव
C. श्री चम्पत राय 3. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष
D. श्री नृपेन्द्र मिश्र 4. राम मन्दिर ट्रस्ट के
अध्यक्ष कूट:
__A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 24 13
(d) 324 1
9. निम्नलिखित में से किसे सर्वोत्तम फिल्म के लिए “आस्कर
पुरस्कार 2020″ प्रदान किया गया ?
(a) अवेंजर
(b) गली बॉय
(c) पैरासाइट.
(d) जोकर
10. प्रथम “खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय” खेल कहाँ आयोजित
हुए ?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) कोलकाता
11. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A)
तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है:
अभिकथन (A): फरवरी 2020 में सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके विरुद्ध चल रहे महाभियोग से बरी कर दिया।
कारण (R): सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों की अपेक्षा डैमोक्रेटस के सांसदों की संख्या अधिक है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की सही
व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की
सही व्याख्या नहीं है •
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
- आस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च 2020 के दौरान आयोजित
आई.सी.सी. महिला टी-20 विश्व कप में कितनी टीमों ने भाग लिया?
(a) 08
(b) 10
(c) 12
(d) 14
13. कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गये प्रयासों हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में “अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार 2020” पाने वाले है
(a) योहेई ससाकावा
(b) एन.एस. धर्मशक्तु.
(c) सत्य नडेला –
(d) दामोदर गणेश बापट
14. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
63:9::?: 14
(a) 68.
(b) 42
(c) 96
(d) 56
15. सही युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दोनों शब्दों में एक दसरे से वही सम्बन्ध हो जैसा नीचे दिए गये युग्म में है:
डायनासोर : ड्रैगन ::?
(a) विकास : दैवी प्रकाशन
(b) गोरिल्ला : सैनिक
(c) हिम : बर्फ,
(d) प्राचीन : मध्यकालीन