Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016

UPPSC RO ARO Re Exam 2016 Answer key- Hindi

UPPSC RO ARO 2016 20 September 2020 Hindi Answer key

समीक्षा अधिकारी उत्तर माला


UPPSC RO ARO Re Exam 2016, परीक्षा तिथि- 20 सितंबर 2020, रविवार

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी हिन्दी उत्तरमाला- 2016 (पुन: परीक्षा)

 

  1. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है

(a) अनास्था

(b) अनेकता

(c) तिरोभूत.

(d) अनावृष्टि

17. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है

(a) अल्प
(b) शाश्वत
(d) विमुख

18. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है

(a) अक्षत
(b) अतुल

(c) अनुज
(d) अटल

19. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म
गलत है, वह है

(a) मौन-मुखर

(b) शानदार-शर्मनाक.

(c) बर्बर-सभ्य
(d) अनुचर-परिचर

20. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
(a) अमित-परिमित

(b) सत्कार-तिरस्कार

(c) आच्छादित-परिच्छन्न.
(d) सुख-दुःख

21. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है

(a) चिन्ह
(b) विवर्त 

(c) अनुग्रहीत

(d) विरहणी

22. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(a) ज्योतिसना

(b) ज्योत्सना 

(c) ज्योतसना

(d) ज्योत्स्ना

23. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?

(a) कोमलांगी
(b) सम्मिलित

(c) उत्कर्षता

(d) अनुगृहीत

24. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है

a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की
अनेक पुस्तकें पढ़े।

(b) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े ।

(c) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की
अनेकों पुस्तकें पढ़े ।

(d) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की
अनेकों पुस्तकें पढ़े।

25. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
(a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है ।

(b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।

(c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है । .
(d) उपर्युक्त कथन असत्य है ।

26. ‘जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है’ वाक्यांश के लिए एक
शब्द है

(a) अजेय

(b) शत्रुजयी
(c) अजातशत्रु’

(d) शत्रुविहीन

27. ‘खोज करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अन्वेषक.

(b) अनुपम

(c) अन्विति

(d) निवेशक

28. ‘जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) पार्थिव

(b) सुग्रीव.

(c) सुधीर
(d) सुनील

29. ‘जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके’ इस वाक्यांश
के लिए एक शब्द है

(a) जीतेन्द्र

(b) अतीन्द्रिय

(c) एन्द्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं

30. वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित
युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।

(a) जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेता

(b) जो व्याकरण जानता हो – व्याकरणिक

(c) आँखों से परे – प्रत्यक्ष

(d) लौटकर आया हआ – प्रत्यागत

 

क्रमश पेज नम्बर पर क्लिक करें:

1 । 2 । 3 । 4

 

Exit mobile version