Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016

UPPSC RO ARO Re Exam 2016 Answer key- Hindi

UPPSC RO ARO 2016 20 September 2020 Hindi Answer key

समीक्षा अधिकारी उत्तर माला


UPPSC RO ARO Re Exam 2016, परीक्षा तिथि- 20 सितंबर 2020, रविवार

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी हिन्दी उत्तरमाला- 2016 (पुन: परीक्षा)

46. ‘भौतिक’ का विलोम शब्द है

(a) आध्यात्मिक,

(b) दार्शनिक

(c) सांस्कृतिक

(d) राजनीतिक

47. ‘प्राची’ शब्द का विपरीतार्थक है
(a) उदीची

(b) प्रतीची,

(c) नवीन
(d) समीची

48. ‘समष्टि’ का विलोम शब्द है

(a) विशिष्ट

(b) व्यष्टि

(c) अशिष्ट
(d) अपुष्टि

49. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म
गलत है, वह है

(a) विधि-निषेध

(b) आह्वान-विसर्जन
(c) आग्रह-विग्रह

(d) अमिय-हलाहल

50. विलोम शब्द की दृष्टि से इनमें से सही युग्म है
(a) आकीर्ण-विकीर्ण

(b) ईप्सित-अभीप्सित
(c) आदृत-निरादृत.

(d) दोष-सदोष

51. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) दैदीप्यमान.

(b) देदीपमान
(c) दैदीपमान

(d) देदीप्यमान

52. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) कौतूहल

(b) अनधिकार
(c) निरपेक्ष

(d) पौराणीक

53. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है
(a) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता ।

(b) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता ।

(c) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है ।

(d) इन दोनों में केवल यही अन्तर है ।

  1. निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है   (a) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत

भूल हो जाती है।

(b) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत

भूलें हो जाती है।

(c) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में

बहुत भूल हो जाती है।

(d) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत

भूलें हो जाती हैं।

55. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(a) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया ।

(b) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है ।

(c) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ ।

(d) तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता
निकालूँगा।

56. ‘परंपरा से चली आ रही बात’ के लिए प्रयुक्त होने
वाला शब्द है

(a) प्रतिश्रुति
(b) व्याजस्तुति

(c) अनुलोम

(d) अनुश्रुति.

57. ‘जिसके पास कुछ न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अक्षम

(b) अकिंचन .

(c) अज्ञ
(d) असमर्थ

58. ‘स्वेद से उत्पन्न होने वाला’ वाक्यांश के लिए एक
शब्द है

(a) स्वेदज.

(b) अण्डज

(c) पिण्डज
(d) उभयज

  1. ‘अपरिणीत’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के

लिए प्रयुक्त होता है ?

(a) जिसका परिणाम न निकलता हो । –

(b) जिसका विवाह न हुआ हो।

(c) जिसका विवाह हो चुका हो ।

(d) जो देखने में प्रीतिकर न हो ।

  1. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द

‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है ?

(a) जिसे दूर करना कठिन हो ।

(b) जिसपर वार करना कठिन हो ।

(c) जिसे देख पाना कठिन हो ।

(d) जिसे जीत पाना कठिन हो ।

क्रमश पेज नम्बर पर क्लिक करें:

1 । 2 । 3 । 4

 

Exit mobile version