Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

UPPSC RO ARO EXAM PAPER -20 September 2020 – Hindi Answer key

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016

UPPSC RO ARO Re Exam 2016 Answer key- Hindi

UPPSC RO ARO 2016 20 September 2020 Hindi Answer key

समीक्षा अधिकारी उत्तर माला


UPPSC RO ARO Re Exam 2016, परीक्षा तिथि- 20 सितंबर 2020, रविवार

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी हिन्दी उत्तरमाला- 2016 (पुन: परीक्षा)

1. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है

(a) दही
(b) जीर्ण

(c) गयंद
(d) गाहक

2. ‘अगहन’ का तत्सम रूप कौन-सा है ?

(a) अग्रहायण

(b) अगहण

(c) आग्रहण

(d) अग्रासन
3. निम्नलिखित में से ‘तद्भव शब्द है

(a) चतुर्दश

(b) चतुर्थ

(c) चौदह

(d) चत्वारि

4. ‘आभ्यंतर’ का तद्भव शब्द है

(a) अन्दर
(b) भीतर

(c) बाहर
(d) गहरा
5. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप है

(a) कपट
(b) कारपेट

(c) कपूर
(d) कपड़ा.

6. “वह बहुत खाता है।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस
प्रकार का विशेषण है ?

(a) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

(b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(c) तुलनात्मक विशेषण

(d) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

7. निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें
गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है

(a) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है ।।

(b) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं ।

(c) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है ।

(d) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

_8. “सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’
शब्द है

(a) विधेय विशेषण

(b) गुणवाचक विशेषण 

(c) सार्वनामिक विशेषण

(d) प्रविशेषण

9. ‘मानसिक’ विशेषण किस मूल शब्द से बना है ?

(a) मान
(b) मानस

(c) मनस.

(d) मनिस

10. “चारित्रिक विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है ?

(a) चरित्र

(b) चित्रण

(c) चरित्रता
(d) चारुत्व

11. ‘मीमांसा’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) स्वरूप

(b) सुविज्ञता
(c) समालोचन

(d) निष्क्रिय

12. ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) चमक

(b) सौदामिनी

(c) प्रकाश

(d) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची
नहीं है ?

(a) रमा
(b) इंदिरा

(c) कमला

(d) भारती

14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची
नहीं है ?

(a) वस्त्र
(b) पट

(c) वसन
(d) वासन

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची
नहीं है ?

(a) पयोधर
(b) जलधर

(c) वारिधर
(d) दामोधर

क्रमश पेज नम्बर पर क्लिक करें:

1 । 2 । 3 । 4

 

 

 

Exit mobile version